डिंपल यादव के घर MP के डॉक्टर ने भेजा शुद्ध घी का डिब्बा, ये है वजह

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का एक बयान मध्यप्रदेश के छतरपुर में रहने वाले डॉक्टर एमएल अग्निहोत्री ने टीवी चैनल पर सुना. इसके बाद अब डॉक्टर ने सपा सांसद के घर शुद्ध घी से भरा एक डिब्बा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया. साथ ही एक पत्र भी लिखकर भेजा है. 

Advertisement
सपा सांसद डिंपल यादव. (फाइल फोटो) सपा सांसद डिंपल यादव. (फाइल फोटो)

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपील कर चुके हैं कि 22 जनवरी लोग अयोध्या न आकर घर पर ही दीप जलाएं. इसको लेकर सियासत हुई और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से तंस कसते हुए कहा कि आप घर-घर घी पहुंचाएं जिससे लोग घी के दीए जला पाएं. इसके जवाब में मध्यप्रदेश के एक डॉक्टर ने डिंपल यादव के घर शुद्ध घी का डिब्बा भेजा है.  
 
दरअसल, अभी हाल ही के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी देशवासियों से आह्वान किया था कि 22 जनवरी को सभी लोग दीप उत्सव मनाएं, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मोदी जी दीप उत्सव के लिए घी कौन देगा? 

Advertisement

सांसद डिंपल यादव के इस बयान को मध्यप्रदेश के छतरपुर में रहने वाले डॉक्टर एमएल अग्निहोत्री ने टीवी चैनल पर सुना. इसके बाद अब डॉक्टर ने सपा सांसद के घर दीप उत्सव के लिए शुद्ध घी से भरा एक डिब्बा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया है. साथ ही एक पत्र भी भेजा है. देखें Video:-

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एमएल अग्निहोत्री ने पत्र में लिखा है, ''आपके द्वारा मीडिया के माध्यम से पावन अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर पर दीपक जलाने के लिए घी की मांग की गई है. प्रभु श्रीराम का सेवक होने के नाते मुझे अपार प्रसन्नता हुई. आपकी मांग की तत्काल पूपर्ति करते हुए शुद्ध घी भेज रहा हूं. कृपया 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे विश्व के साथ दीपक जलाकर सहभागी बनें. 

Advertisement

मुझे आपके हृदय परिवर्तन को देखते हुए अपार खुशी हो रही है, क्योंकि आपके परिवार विशेषतौर से तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादच द्वारा कारसेवाकों की नृशंस हत्या, मारपीट और अन्य अत्यंत निर्मम अत्याचार को देशवासी कभी भी भूल नहीं सकते हैं. शायद आपको गलतियों का अहसास हो गया है, इसीलिए दीपात्सव कार्यक्रम में सम्मलित होने की इच्छा जताई है. 

आपको अवगत कराना चाहता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से दीपक जलाने का अनुरोध किया है, कोई बाध्यता नहीं है. दीपक जलाना या न जलाना आपके विवेक पर निर्भर करता है. परंतु आपकी भावनाएं सम्मान करने योग्य हैं. कृपया सभी राजनीतिक दबावों को नकारते हुए मेरी भेंट स्वीकार कर मुझे उपकृत करने का कष्ट करें.'' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement