साल का आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार को रहा जिसे देश के कई हिस्सों में लोगों ने देखा. यह अद्भुत नजारा ग्रहण के धनु राशि और मूल नक्षत्र में पड़ने के बाद हुआ है. ग्रहण काल की अवधि 5 घंटे 36 मिनट की रही. भारत में यह सूर्य ग्रहण सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर लगा. सोशल मीडिया पर भी सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों में उत्सकुता देखने को मिली. सूर्यग्रहण को लेकर लोग सोशल मीडिया पर बने फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फिल्म के एक सीन के जरिए ग्रहण की वास्तविक स्थिति बताने की कोशिश की है.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि ग्रहण के दौरान वो क्या देखने की उम्मीद करता है और वास्तव में उसे कैसा ग्रहण दिखाई देता है.
एक यूजर ने हथेली पर आ रही रोशनी के जरिए ग्रहण देखने की कोशिश की है.
एक यूजर ने लिखा है कि कैसे उन्हें बचपन ग्रहण नहीं देखने की हिदायत दी जाती थी फिर भी वो बेताबी से सूर्य ग्रहण देखते थे.
इस फोटो के जरिए यूजर ने लिखा कि प्रदूषण किस तरह सूर्य ग्रहण को चिढ़ा रहा है.
एक यूजर ने तो आर्थिक हालातों और बीजेपी को भी इसमें घसीट लिया.
एक यूजर ने ट्वीट किया कि जहां दूसरे देशों में ग्रहण को खूबसूरत मानकर लोग उसे देखने बाहर निकलते हैं वहीं भारत में इस दौरान नहाने से लेकर खाने-पीने तक में मनाही होती है.