Advertisement

लाइफस्टाइल न्यूज़

Kareena Kapoor Skin Care Routine: किचन में रखी इन सस्ती चीजों से चांद सा चमकता है पटौदी खानदान की बहू का चेहरा, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • 1/6

करीना कपूर खान, बॉलीवुड का एक ऐसा नाम हैं, जिनकी खूबसूरती का जादू लोगों के दिलों पर उसी दिन से है जिस दिन से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा है. एक्ट्रेस ने ना केवल फिल्म इंडस्ट्री पर बल्कि फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री पर भी अपना जादू चलाया है. उनके स्टाइल और रूप से प्रभावित होने वाले फैंस उनकी खूब वाहवाही करते हैं. सवाल यह उठता है कि 44 साल की करीना का ब्यूटी सीक्रेट क्या है?

  • 2/6

इस उम्र में भी एक्ट्रेस की फ्लॉलेस स्किन बहुत से लोगों को इंस्पिरेशन देने का काम करती है. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो करीना जैसी हेल्दी स्किन और जवां दिखना चाहते हैं तो हम आपको उनका ब्यूटी सीक्रेट बताने वाले हैं.

  • 3/6

आप जानकर चौंक जाएंगे कि करीना अपनी त्वचा को जवां रखने के लिए घर में मौजूद सस्ती चीजों का इस्तेमाल करती है. इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में खुद करीना कपूर ने किया था. वह अपनी देखभाल के लिए बादाम के तेल, शहद 
और दही का इस्तेमाल करती हैं.

Advertisement
  • 4/6

बादाम का तेल
बादाम के तेल में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के साथ ही स्किन को भी हेल्दी बनाने में मददगार होता है. इसमें मौजूद विटामिन ई स्किन को स्वस्थ बनाने के साथ ही उसकी सुंदरता को बढ़ाने का काम भी करता है. करीना के मुताबिक, वह बादाम के तेल से अपने चेहरे की मालिश करती हैं, जो उनकी स्किन को चमक देने में मदद करता है. बादाम का तेल लगाने से स्किन नरम और कोमल भी होती है. 

  • 5/6

शहद
दूसरी चीज जो करीना इस्तेमाल करती हैं वह शहद है. अगर आपकी स्किन हमेशा ड्राई रहती है, तो आप भी करीना की तरह शहद से अपनी स्किन की मालिश कर सकते हैं. इसे फेस पैक के साथ मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे भी कम होते हैं और आपकी स्किन मुलायम भी बन सकती है.

  • 6/6

दही-बादाम के तेल वाला फेस मास्क
करीना कपूर खान अक्सर अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं. यह फेस मास्क किचन में मौजूद दो चीजों को मिलाकर बनता है. करीना यह फेस मास्क दही और बादाम के तेल को मिलाकर बनता है. यह मास्क उन्हें रोजाना होने वाली पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement