देश के सबसे बड़े बिजनसमैन में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का आज 61वां जन्मदिन है. नीता अंबानी ना केवल सफल बिजनस वुमन हैं बल्कि वो अपनी सादगी की वजह से भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. इसके अलावा एक और वजह से भी लोग उन्हें खूब फॉलो करते हैं और वो है उनका कमाल का फैशन सेंस. नीता कई कार्यक्रमों में नजर आती हैं. इस दौरान उनके स्टाइल से लेकर उनके कपड़ों और जूलरी को भी बहुत ज्यादा नोटिस किया जाता है.
Photo: Instagram@manishmalhotra05
जाने-माने फैशन डिजाइनर मशीन मल्होत्रा ने आज नीता अंबानी के जन्मदिन पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें नीता काफी अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही हैं. इन फोटो में नीता काफी सिंपल और एलिगेंट दिख रही हैं. जैसे कि इस फोटो में नीता ने पिंक प्रिंटेड साड़ी पहनी है जिसे मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था. ये पटोला साड़ी है जिसे नौ आकृतियों वाली डिजाइन के रूप में जाना जाता है. दूसरी फोटो में नीता सिंपल क्रीम रंग की साड़ी में दिख रही हैं जिसके साथ उन्होंने एक नेकलेस कैरी किया है.
Photo: Instagram@manishmalhotra05
कैसे फैशन को परंपरा के साथ पेश किया जा सकता है, ये बात नीता अंबानी से बेहतर कौन जान सकता है. इस फोटो में नीता ने बेहद खूबसूरती से मॉर्डन और ट्रैडिशन दोनों चीजों को एक साथ पेश किया है. उन्होंने बेहद सुंदर सिल्क साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने मखमली ब्लाउज के साथ टीम अप किया है. दूसरी तस्वीर में भी नीता अंबानी ट्रैडिशनल साड़ी को मॉर्डन टच देते हुए पहनें खड़ी हैं.
Photo: Instagram@ambani_update
ये दोनों तस्वीरें नीता अंबानी के क्लास और टेस्ट को बखूबी बयां करती हैं. इनमें नीता ने डिजाइनर मनीश मल्होत्रा की डिजाइन की गई साड़ियों को पहना है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram@manishmalhotra05
ये एक तस्वीर अंबानी के फैन पेज से ली गई है जिसमें नीता भूरे रंग की ड्रेस पहने दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में नीता अपने परिवार के साथ खड़ी हैं और उन्होंने पैंट-टॉप पहना हुआ है.
Photo: Instagram@ambani_update
ये तस्वीर नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहु राधिका की प्री वेडिंग पार्टी की है. इसमें नीता ने ये हैंडमेड कांचीपुरम साड़ी को पहना था जिस पर खूबसूरत जरदोरी का काम था. ये साड़ी मनीष मल्होत्रा ने कस्टमाइज्ड की थी जिसके साथ उन्होंने बेशकीमती पन्ने और हीरे का हार पहना था. इस लुक में नीता बेहद खूबसूरत और रॉयल नजर आ रही हैं
Photo: Instagram@manishmalhotra05
इस फोटो में भी नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए आउटफिट्स पहने हैं. पहली फोटो में नीता ने अपने बेटे अनंत के हल्दी समारोह के लिए एंटीक जरी और जरदोजी की कढ़ाई वाला हैदराबादी कुर्ता सेट और खड़ा दुपट्टा पहना था. दूसरी फोटो में नीता अंबानी ने कांचीपुरम टिशू सिल्क साड़ी पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने ग्रीन नेकलेस एसेंबल किया है.
Photo: Instagram@manishmalhotra05