> कारपेंटर- सर, दरवाजा ठीक हो गया, लेबर चार्ज 1000 रुपये
इंजीनियर- अरे 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है,
कारपेंटर- सर जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी!
> गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से वेट कर रही हूं,
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था,
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां!
> लड़की को एक अनजान नंबर से फोन आया
लड़की- कौन हो तुम? क्यों फोन किया?
लड़का- जी आपका नाम क्या है?
लड़की- शीतल
लड़की- अब बताइए आपका नाम क्या है?
लड़का- पेयजल
लड़की- कमीने मेरा मजाक उड़ाता है
लड़का- सॉरी मेम, मेरा मतलब था- 'फैजल'
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
मोनू ने भीड़ को हटाते हुए बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बेटा हूं
रास्ता मिल गया लेकिन जब मोनू ने देखा तो एक बंदर मरा पड़ा था!
> बबलू- ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है
डबलू- वो कैसे?
बबलू- मैंने कहा… आई लव यू
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं!
पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे?
पति- जिसको मिले उसकी
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी हैरान रह गई...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in