Desi Jokes: सास ने बहू को दी ऐसी हिदायत... खुद की ही बोलती हो गई बंद, पढ़ें वायरल चुटकुले

अगर आप अकेले भी हैं तो मायूस होने के की जरूरत नहीं है. आपको हंसाने और खिलखिलाने के लिए हम लेकर आए हैं ये मजेदार चुटकुले, जो फनी होने के साथ लोटपोट करने वाले हैं. आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर ठहाके मारते हैं.

Advertisement
Funny Jokes Funny Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है
शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो
टीटू- क्यों?
शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है

 

एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नी का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है,
लिखा था नेहा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा' है. 

Advertisement

 

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूंगा
मरीज की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश हो गया.
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

मंटू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया
घंटू - क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
मंटू - फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई
घंटू - किसने मारा?
मंटू - सूरज की मम्मी ने...

 

सास - बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है
उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू - कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं

 

डॉक्टर - तुमने आने में देर कर दी
गप्पू - क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो

Advertisement

 

चिंटू - मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है
मिंटू - ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा
हम तो किरायेदार हैं

डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement