प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक होटल में पहुँच चुके हैं. सुरक्षा कारणों से मीडिया को दूर रखा गया है. इस दौरान भारत माता की जय के नारे सुनाई दिए. एससीओ के सदस्य चीन और पाकिस्तान के संबंधों पर सवाल उठते हैं. एक विशेषज्ञ के अनुसार, भारत के हित में नहीं है कि चीन और पाकिस्तान एक साथ आएं। यदि इनकी कोई सैन्य या अन्य गठबंधन होता है, तो वह भारत के राष्ट्रीय हित और सुरक्षा हित में नहीं होगा. पाकिस्तान भारत का घोषित दुश्मन है और 1947 से लगातार आतंकवाद फैला रहा है.