धराली की तबाही पर स्टडी करेंगे 7 साइंटिस्ट, खराब मौसम के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन ठप

धराली में बचाव और निकासी अभियान आठवें दिन आज यानी 12 अगस्त को फिर से शुरू नहीं हो सका है. हादसे के बाद अब तक कुल 1308 लोगों को बचाया गया है. सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, 5 लोगों की मौत बताई जा रही है.

Advertisement
धराली आपदा के बाद 100 से ज्यादा लोग अब भी लापता (Photo: PTI) धराली आपदा के बाद 100 से ज्यादा लोग अब भी लापता (Photo: PTI)

आशुतोष मिश्रा / अंकित शर्मा

  • उत्तरकाशी,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 5 अगस्त को आई आपदा ने धराली (Dharali) के सुकून को तबाह कर दिया. जो जगह कुछ दिनों पहले ज़िंदगी की जद्दोजहद से परेशान लोगों के लिए सुकून की तलाश का ज़रिया हुआ करती थी, वहां अब मलबे, बिखरे हुए पत्थर, कीचड़ और गाद का एक वीरान ढेर जमा हुआ है. होटल्स ज़मीन में धंस गए हैं, लोगों के आशियाने दलदल का हिस्सा हो गए हैं. 

Advertisement

जो आंखें धराली पहुंचकर वहां के ख़ुशनुमा नज़ारों को देखने के लिए लालायित रहा करती थीं, आज वही तबाही के मज़र से सहमी हुई हैं. धराली के मंज़र देखकर लोगों में दहशत का आलम है.

धराली को आज जिस रूप में देखा जा रहा है, उसे देखने का दर्द यहीं खत्म पर नहीं होता. मौके पहुंचने वाले लोगों को हर कदम पर याद आता है कि मलबे के नीचे न जाने कितने लोग दबे हुए हैं. 

एक झटके में तबाही...

धराली की घाटी में जम चुके मलबे के कई फीट नीचे दबे हुए लोगों की सही तादाद क्या है, यह किसी को नहीं पता है. 'गुस्साई प्रकृति' ने ऐसा क़हर बरपाया कि लोग दुनिया से जाने से पहले अपना दर्द भी नहीं बयां कर सके, चिल्ला कर मदद भी नहीं मांग सके. एक झटके में उनकी दुनिया इधर से उधर हो गई.

Advertisement

अचानक आई आपदा के बाद भारतीय सेना के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, अग्निशमन विभाग, पुलिस और स्थानीय प्रशासन सहित मेडिकल की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हादसे के बाद हालात ऐसे हैं कि सही तरीके से बचाव अभियान भी नहीं चल पा रहा है. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का कहर, भागीरथी का जल स्तर बढ़ने के बाद खाली कराया गया हर्षिल बाजार

खराब मौसम की वजह से धराली में बचाव और निकासी अभियान आठवें दिन आज यानी 12 अगस्त को फिर से शुरू नहीं हो सका है. सोमवार को लगातार बारिश के कारण भी यह अभियान रोक दिया गया था. हादसे के बाद अभी तक कुल 1308 लोगों को बचाया गया है. सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, 5 लोगों की मौत बताई जा रही है. 

स्टडी के लिए पहुंचेंगे एक्सपर्ट्स...

आज सात वैज्ञानिकों की एक टीम भी धराली पहुंच रही है, जो तबाही के पीछे की वजहों की स्टडी करेगी. एनआईएम की टीम घटनास्थल की तस्वीरें लेगी. इसके साथ ही, ULLLMC और GCI के डायरेक्टर, सलाहकार, CBRI रुड़की, IIT के प्रोफेसर और वाडिया संस्थान के वैज्ञानिक आज धराली पहुंचेंगे.

उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट

उत्तरकाशी सहित करीब दस जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले में गंगा नदी आज सुबह 9:00 बजे सामान्य से ऊपर बह रही है. सुबह 9:00 बजे, यह 293.05 मीटर के स्तर पर बह रही थी और इसका जलस्तर बढ़ रहा है, जो इसके चेतावनी स्तर 293 मीटर से 0.05 मीटर ऊपर और इसके ख़तरे के स्तर 294 मीटर से 0.95 मीटर नीचे है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में 'ऑपरेशन जिंदगी': धराली में रेस्क्यू तेज, हर्षिल में बिजली बहाल, अब तक 1126 लोग निकाले गए

उत्तराखंड के लिए अगले पांच दिन बेहद अहम हैं क्योंकि मौसम विभाग ने कई ज़िलों में बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन तंत्र भी सक्रिय हो गया है. लोगों को जलाशयों के पास न जाने की सलाह दी गई है. कई ज़िलों ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके अलावा, आपात स्थिति के लिए टोल-फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं.

रुद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की आईएमडी की चेतावनी की वजह से सोमवार को केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए स्थगित कर दी गई. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 12, 13 और 14 अगस्त को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिकारियों को सतर्क और अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement