उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का कहर, भागीरथी का जल स्तर बढ़ने के बाद खाली कराया गया हर्षिल बाजार

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और धाराली क्षेत्र में भागीरथी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे SDRF की टीम ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

Advertisement
आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में मलबा हटाते हुए एनडीआरएफ कर्मी (Photo: PTI) आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में मलबा हटाते हुए एनडीआरएफ कर्मी (Photo: PTI)

आशुतोष मिश्रा / अंकित शर्मा / कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां उत्तराखंड के कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं, वहीं हिमाचल में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के धराली और हर्षिल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. मौसम विभाग, भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए आज रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

Advertisement

भारी बारिश के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है औऱ लगातार बढ़ रहा है. एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

खाली कराया गया हर्षिल बाजार

हर्षिल बाजार को खाली कराया जा रहा है, वहीं रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत कार्य में खच्चरों की मदद ली जा रही है. धराली और आसपास के इलाकों में सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है.

यह भी पढ़ें: Ground Report: धराली में दिख रहे तबाही के निशान, खुदाई में मिल रहे मलबे में दफ्न होटल-घर और गाड़ियां

ऐसे में, खच्चर राहत दल के लिए एक अहम सहारा बन गए हैं. ये खच्चर आवश्यक सामान और सहायता सामग्री को ढोकर प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचा रहे हैं, जिससे राहत कार्य तेजी से चल पा रहा है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और नैनीताल सहित कई जिलों में अगले 6 घंटों तक भारी बारिश की संभावना है. सड़कों के कटाव, भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

देहरादून में तमसा नदी का रौद्र रूप, टपकेश्वर मंदिर पर खतरा

देहरादून में भी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. यहां की प्रसिद्ध तमसा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है. नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि यह प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास से उफान पर बह रही है. मंदिर के पुजारियों ने भक्तों और स्थानीय लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की है.

हिमाचल में भी बारिश का कहर, 360 सड़कें बंद

पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित है. मौसम विभाग ने सोमवार से गुरुवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें कई इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

भारी बारिश के चलते राज्य में 360 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. कांगड़ा, पालमपुर, सराहन, धर्मशाला समेत कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: धराली और हर्षिल में रेस्क्यू का 7वां दिन, अब भी मलबों के ढेर बाकी, 100 से ज्यादा लापता जिंदगियों की तलाश...

Advertisement

आगामी दिनों के लिए मौसम अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, नदी-नालों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. किसी भी आपात स्थिति में, सहायता के लिए डायल 112 की मदद ली जा सकती है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं, सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम विभाग व प्रशासनिक अलर्ट का पालन करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement