हेलिकॉप्टर से देहरादून लाए जा रहे लोग, प्रभावित इलाकों में फूड पैकेट और दवाइयां पहुंचाई जा रहीं... धराली से हर्षिल तक ऐसे चल रहा रेस्क्यू, Photos

धराली में सेना के MI-17 और चिनूक हेलिकॉप्टरों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. मशीनों की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है. अब तक लगभग 150 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. 

Advertisement
धराली में आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेश तेज कर दिया गया है. (Photo: PTI) धराली में आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेश तेज कर दिया गया है. (Photo: PTI)

अंकित शर्मा

  • उत्तरकाशी,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद मची तबाही ने देश को झकझोर दिया. खीरगंगा में अचानक आई बाढ़ ने मिट्टी और मलबे के बहाव से गांव के एक बड़े हिस्से को बहा दिया, जिससे कई लोग फंस गए. खराब मौसम के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद पिछले तीन दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दौरान अब तक 500 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल और मातली पहुंचाया गया है. वहीं, 112 लोगों को अलग-अलग स्थानों से एयरलिफ्ट कर देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया है.

Advertisement

मौसम साफ रहने की वजह से गुरुवार सुबह से ही राहत कार्यों में तेजी आई. सेना के चिनूक और अन्य 8 हेलीकॉप्टरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में हिस्सा लेते हुए 500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है और हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कार्य शुक्रवार सुबह से पुनः शुरू किया जाएगा.

सेना के MI-17 और चिनूक हेलिकॉप्टरों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. मशीनों की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है. अब तक लगभग 150 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. 

मताली हेलिपैड पर एक अस्थायी एविएशन बेस बनाया गया है, जहां से हेलीकॉप्टरों को ऑपरेट किया जा रहा है. इससे राहत सामग्री और मेडिकल टीमों को तेजी से प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने धराली और हर्सिल में मेडिकल टीमें तैनात की हैं. हाईवे को हर्षिल से जोड़ने वाले ब्रिज को दोबारा तैयार किया जा रहा है.

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि उत्तरकाशी में आज सुबह धराली मे चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की.

हेली सेवा, MI-17 और चिनूक हेलिकॉप्टरों की मदद से सुबह से ही युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है. इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में सेना दवाइयां और भोजन सहित जरूरी सामान पहुंचा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement