सपा विधायक अतुल प्रधान की विधायकी खतरे में? संगीत सोम के आरोप पर HC ने भेजा नोटिस

समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान की विधायकी खतरे में पड़ सकती है. उनके खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है. याचिका में नामांकन के दौरान आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप प्रधन पर लगाया गया है.

Advertisement
सपा विधायक अतुल प्रधान. -फाइल फोटो सपा विधायक अतुल प्रधान. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • सोम का आरोप- प्रधान ने छिपाई आपराधिक मामलों की जानकारी
  • 4 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई

मेरठ जिले के सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान की विधायकी खतरे में आ सकती है. विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रहे संगीत सोम की ओर से दायर याचिका के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अतुल प्रधान को नोटिस जारी किया है. संगीत सोम की ओर से दायर याचिका में अतुल प्रधान पर आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप लगाया गया है. इसे आधार बनाते हुए प्रधान के विधायकी को चुनौती दी गई है.

Advertisement

जस्टिस जेजे मुनीर ने अतुल प्रधान को नोटिस जारी किया है और सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई तय की गई है. हाई कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि सुनवाई की अगली तारीख को अतुल प्रधान कोर्ट के समक्ष पेश होंगे और सभी दस्तावेजों के साथ अपना लिखित बयान भी जमा करेंगे.

नामांकन दाखिल के दौरान आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने का आरोप

संगीत सोम के वकील के अनुसार, मेरठ जिले के सरधना विधानसभा क्षेत्र से 19 जनवरी 2022 को नामांकन दाखिल करते वक्त अतुल प्रधान ने अपने खिलाफ लंबित 11 आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी थी. बताया गया कि इन सभी लंबित मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और संज्ञान भी लिया जा चुका है. 

पूर्व विधायक संगीत सोम के वकील केआर सिंह की ओर से ये भी कहा गया है कि 11 आपराधिक मामलों की जानकारी न देना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है, जो उम्मीदवार के चुनाव को रद्द कर देगा. बता दें कि इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में मेरठ जिले की सरधना सीट से सगीत सोम को अतुल प्रधान ने 18 हजार 200 वोटों से हराया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement