गिरफ्तारी, बवाल और रिहाई... लवप्रीत तूफान बोला- खालिस्तान का असली मतलब कोई नहीं जानता...

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान को जेल से रिहा कर दिया गया है. जेल से निकलने के बाद उसने कहा कि कोई आतंकवादी कहता है, कोई अलगाववादी. मगर, खालिस्तान का असली मतलब कोई नहीं जानता. हम गुलामी की भावना के तहत जीने के लिए मजबूर हैं. हमें कोई आजादी नहीं है.

Advertisement
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का करीबी लवप्रीत तूफान जेल से रिहा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का करीबी लवप्रीत तूफान जेल से रिहा

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का करीबी लवप्रीत तूफान रिहा हो गया है. जेल से निकलते ही कहा कि उसे झूठे केस में फंसाया गया था. सच्चाई की जीत हुई है. यहां से स्वर्ण मंदिर जाकर मत्था टेकेगा. उधर, तूफान सिंह को मिलते ही अमृतपाल ने सरोपा पहनाया फिर गले लगाया. जेल से रिहा होने के बाद लवप्रीत ने कहा कि सिख समाज का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन ऑफिसर्स का भी शुक्रिया जिन्होंने जेल में अच्छी तरह रखा. 

Advertisement

खालिस्तान का असली मतलब कोई नहीं जानता

जेल से निकलने के बाद आजतक से बातचीत में लवप्रीत ने कहा, 'कोई मुझे आतंकवादी कहता है, कोई अलगाववादी. मगर, खालिस्तान का असली मतलब कोई नहीं जानता. हम अलग राज्य की मांग कर रहे हैं क्योंकि हम गुलामी की भावना के तहत जीने के लिए मजबूर हैं. हमें कोई आजादी नहीं है. हमारा एक और मकसद अपने नौजवानों को नशे की लत से दूर करना है.'

हमने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था- डीजीपी

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हमने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था. साथ ही शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी लेकिन प्रदर्शनकारियों के बवाल के चलते पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. इस दौरान पुलिस पर हमला करने के लिए बेहद कायरतापूर्ण तरीके से धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया. हम प्रदर्शनकारियों की पहचान कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

...तो हम खालिस्तान की मांग क्यों नहीं कर सकते

उधर, 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा था कि हम खालिस्तान के मामले को बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं. जब लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर सकते हैं, तो हम खालिस्तान की मांग क्यों नहीं कर सकते. अमृतपाल ने कहा कि दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी को खालिस्तान का विरोध करने की कीमत चुकानी पड़ी थी.

अमृतपाल ने आगे कहा कि हमें कोई नहीं रोक सकता, चाहें वह पीएम मोदी हों, अमित शाह हों या भगवंत मान. मुझ पर और मेरे समर्थकों पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. इससे पहले अमृतपाल सिंह ने अमित शाह को भी खामियाजा भुगतने की धमकी दी थी.

इंदिरा गांधी की तरह चुकानी होगी कीमत

खालिस्तान की मांग को लेकर अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सीधे तौर पर धमकी भी दी. उसने कहा, "अमित शाह ने कहा था कि वह खालिस्तान आंदोलन को आगे बढ़ने नहीं देंगे. मैंने कहा था कि इंदिरा गांधी ने भी ऐसा ही किया था. अगर आप भी ऐसा ही करेंगे, तो आपको उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा."

अगवा करने और मारपीट का लगा था आरोप

गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर चमकौर साहिब निवासी वरिंदर सिंह को अगवा करने और मारपीट करने का आरोप लगा था. वरिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि अमृतपाल सिंह के साथियों ने उसे अजनाला से अगवा कर लिया था.

Advertisement

इसके बाद वे लोग एक अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. शिकायत पर पुलिस ने अमृतपाल सिंह और समर्थकों पर केस दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.

इस झड़प में 6 पुलिसकर्मी हो गए थे घायल

जब लवप्रीत को हिरासत में लिया गया, तो उसके समर्थक भड़क गए. उन्होंने केवल थाने का घेराव नहीं किया, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई. इस झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इतना गुस्सा इसलिए देखने को मिला क्योंकि पुलिस ने लवप्रीत से आठ घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की थी.

घटना के वक्त लवप्रीत मौके पर नहीं था

उसके समर्थकों को ये रास नहीं आया और बड़ी संख्या में अजनाला थाने पहुंचा गए. इसी मामले में अब लवप्रीत को छोड़ दिया गया है. पुलिस ने कहा था कि जो सबूत हाथ लगे हैं, उससे पता चलता है कि घटना के वक्त लवप्रीत मौके पर नहीं था, ऐसे में उसके खिलाफ कोई केस नहीं बनता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement