UP Politics News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवाटी पार्टी में बगावती सुर तेज हो गए हैं. मुस्लिम नेताओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है. हाल ही में पार्टी नेता इरशाद खान ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया था. अब सहारनपुर से नेता सिकंदर अली ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
सिकंदर अली ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया है. सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकंदर अली ने अखिलेश यादव पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने पार्टी विधायक आजम खान के मुद्दे पर अखिलेश यादव को घेरा है. सिकंदर अली ने आजम खान की गिरफ्तारी पर अखिलेश की 'चुप्पी' पर सवाल भी सवाल उठाए हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में पार्टी नेता इरशाद ने खान ने भी अखिलेश यादव के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इरशाद खान ने कहा था कि अखिलेश को चुनाव में मुसलमानों ने जमकर वोट दिया. लेकिन फिर वह मुसलमानों की अनदेखी कर रहे हैं. आज अखिलेश मुसमलानों के लिए खड़े नहीं हैं. बरेली में पेट्रोल पंप तोड़ दिया गया. ऐसे कई और मामले में अखिलेश की ओर से एक बयान सामने नहीं आता है.
समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार भी जीत का परचम नहीं लहरा पाई. सपा गठबंधन के खाते में 125 सीटें आईं. भारतीय जनता पार्टी ने 273 सीटें सीटें जीतीं और लखनऊ की गद्दी पर फिर काबिज हुई. कांग्रेस और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के खाते में दो सीटें आई हैं. बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर सिमट गई.
aajtak.in