एक साल में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78 बार और डीज़ल के दाम 76 बार बढ़े, राघव चड्ढा के सवाल पर केंद्र का जवाब

Petrol Diesel price: केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले एक साल में, पेट्रोल के दाम 78 बार और डीज़ल के दाम 76 बार बढ़े हैं.

Advertisement
आप सांसद राघव चड्ढा आप सांसद राघव चड्ढा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • पेट्रोल के दाम 78 बार बढ़े और 7 बार कम हुए
  • डीज़ल के दाम 76 बार बढ़े और 10 बार कम हुए

संसद के मॉनसून सत्र का सोमवार छठा दिन था. राज्यसभा में AAP सांसद राघव चड्ढा ने पेट्रोल और डीज़ल के दामों में वृद्धि को लेकर सवाल किया था. केंद्र सरकार ने इस सवाल के जवाब में कहा है कि पिछले एक साल में पेट्रोल के दाम 78 बार और डीज़ल के दाम 76 बार बढ़ाए गए हैं.

राघव चड्ढा ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने सरकार से सवाल किया था कि पिछले साल और इस साल कितनी बार पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाए गए. अब तक कितनी प्रतिशत बढ़ोतरी हुई और सरकार ने 2016 से अब तक पेट्रोल और डीज़ल से कितना राजस्व इकट्ठा किया?

Advertisement

 

संसद में मैनें केंद्र सरकार से पूछा था कि पिछले एक साल में पेट्रोल के दाम कितनी बार बढ़े हैं। आप जानकार हैरान होंगे कि पिछले 1 साल में पेट्रोल के दाम 𝟕𝟖 बार और डीज़ल के दाम 𝟕𝟔 बार बढ़ाए गए. जनता की जेब पर डाका। pic.twitter.com/tvOr0z8zyi

— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 25, 2022

इन सवालों के जवाब देते हुए, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लिखित जवाब देते हुए कहा कि पेट्रोल के दामों को 26-6-2010 और 19-10-2014 से बाजार निर्धारित किया गया है. तभी से पब्लिक सेक्टर वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) ही पेट्रोल और डीज़ल के मूल्यों पर उचित निर्णय लेती हैं. 16 जून 2017 से OMC ने ही पेट्रोल और डीज़ल के खुदरा बिक्री मूल्य (Retail Selling Price- RSP) में रोजाना होने वाले संशोधन को लागू किया है.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली में पिछले साल से इस साल तक, पेट्रोल के दाम 78 बार बढ़े और 7 बार कम हुए, जबकि डीज़ल के दाम 76 बार बढ़े और 10 बार कम हुए. पेट्रोल के दामों में 280 बार कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि डीज़ल के दामों में 279 बार बदलाव नहीं हुआ.

आपको बता दें कि लोकसभा में सोमवार विपक्षी सांसदों के हंगामे को लेकर कांग्रेस के चार सांसदों पर कार्रवाई की गई. कांग्रेस के मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी, और रम्या हरिदास को सत्र से निलंबित कर दिया गया है. ये सांसद अध्यक्ष की चेयर के सामने जाकर नारेबाजी कर रहे थे और तख्तियां दिखा रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement