'सभापति अंपायर, चीयरलीडर नहीं...', राहुल गांधी के बयान पर जगदीप धनखड़ की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने ब्रिटेन में राहुल गांधी के बयान की आलोचना की थी. जगदीप धनखड़ के बयान पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने जगदीप धनखड़ पर पलटवार करते हुए कहा है कि सभापति सत्तापक्ष का चीयरलीडर नहीं होता.

Advertisement
राहुल गांधी और जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो) राहुल गांधी और जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर इंग्लैंड में उनके संबोधन को लेकर निशाना साधा था. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की आलोचना करने के लिए जगदीप धनखड़ पर हमला बोला है और कहा है कि राज्यसभा का चेयरमैन अंपायर होता है, सत्तापक्ष का चीयरलीडर नहीं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कम्युनिकेशन प्रभारी जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बयान को निराशाजनक बताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि किसी भी संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को किसी राजनीतिक दल के प्रति झुकाव, किसी दल के प्रति पूर्वाग्रह से मुक्त होना चाहिए. राजनीतिक दल के प्रति निष्ठा का त्याग करने की आवश्यकता होती है.

Advertisement

जयराम रमेश ने कहा है कि उपराष्ट्रपति को संविधान राज्यसभा चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी देता है. उन्होंने राहुल गांधी पर उपराष्ट्रपति के बयान को आश्चर्यजनक बताया और कहा कि वे एक ऐसी सरकार के बचाव में आ गए जिससे उन्हें संवैधानिक तौर पर दूर रहना चाहिए था. जयराम रमेश ने जगदीप धनखड़ के बयान को निराशाजनक और भ्रमित करने वाला बताया.

उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि वे विदेश में ऐसा कुछ भी नहीं बोले हैं जो यहां कई बार न कहे हों. राहुल गांधी का बया्न तथ्यों पर आधारित है और जमीनी सच्चाई बताता है. जयराम रमेश ने कहा कि पिछले दो हफ्ते में ही संसद में अपनी आवाज दबाने का विरोध करने के लिए 12 से अधिक विपक्षी सांसदों को विशेषाधिकार हनन के नोटिस दिए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में छापेमारी कर इस हद तक डराया गया है कि केवल सरकार की ही आवाज उठे. गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम में राहुल गांधी के विपक्षी सांसदों का माइक सदन में बंद किए जाने के आरोप पर नाराजगी जताई थी. जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा था कि उनकी ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई?

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर चुप रहा तो संविधान का गलत पक्ष बनूंगा. उन्होंने ये भी कहा था कि जब देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, कुछ लोग हमें बदनाम करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं. देश के अंदर या बाहर इस तरह की बातें जो भी कह रहा है, वह देश का अपमान है. जगदीप धनखड़ के इस बयान से भड़की कांग्रेस पार्टी ने अब उन पर पलटवार किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement