Aksai Chin China, Pakistan और India से लगा Tibbetan पठार का एक विवादित क्षेत्र है. इस क्षेत्र में 'Aksai Chin' नाम की झील और 'Aksai Chin' नाम की नदी है. यह कुनलुन पर्वतों के ठीक नीचे स्थित है. 1950 के दशक से यह क्षेत्र China कब्जे में है पर भारत इस पर अपना दावा जताता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अक्साई चिन का नाम चीन से मिलता जुलता क्यों है? क्या अक्साई चिन का नाम चीन की वजह से पड़ा है? अक्साई चिन कहां है? और क्या है अक्साई चिन के नाम पर छिड़ा विवाद? देखें आजतक एक्सप्लेनर का ये वीडियो.