हम सभी को मानसून से बड़ी उम्मीद है. क्योंकि कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. टेंपरेचर 40 से शुरू होकर 50 या इससे ऊपर तक जा रहा है. इस दौरान प्रचंड गर्मी से ज्यादा ना सही, कुछ हद तक राहत दिलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. कहीं गर्मी के प्रकोप से बचाने का जुगाड़ तैयार किया जा रहा है, तो कहीं जंगली जानवरों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने की कोशिशें जारी हैं.