अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा तेज हो गई है. विपक्ष ने इस पर सरकार को घेरा है. एक बयान में कहा गया कि "दी इंडियन इकॉनमी इस ए डेड इकॉनमी." यह भी कहा गया कि पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कर्ज में डूबी है और मौजूदा सरकार ने इसे खत्म कर दिया है. टैरिफ के कारण भारत से अमेरिका को निर्यात महंगा हो जाएगा, जिससे भारतीय सामानों की मांग घटने की आशंका है.