बिहार के चुनावी रण में घमासान तेज हो गया है, आज सीवान के रघुनाथपुर से योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी पर अपराधियों को टिकट देने पर आरजेडी को घेरा. उन्होनें आरजेडी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा 'जैसा नाम, वैसा काम'. वहीं बंगाल में टीएमसी ने SIR पर चेतावनी दी है कि अगर लिस्ट से किसी का नाम कटा तो आग लग जाएगी.