देश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 3 मार्च तक पश्चिमी हिमालय में गरज-चमक के साथ बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. IMD के मुताबिक, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 3 और 4 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी होने के आसार है.वहीं हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखण्ड में भी अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ, पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर एक कम दबाव प्रणाली, और अरब सागर से नमी लेकर आने वाली आर्द्र हवाओं के कारण पहाड़ी राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी देखने को मिल रही है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
श्रीनगर का मौसम
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 3 से 4 मार्च के बीच धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 0 से 2 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
शिमला के मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 3 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते शिमला का न्यूनतम तापमान 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
कैसा रहेगा देहरादून का मौसम
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में 3 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते देहरादून का न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 18 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
aajtak.in