मौसम: कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, तमिलनाडु में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट, चेन्नई में स्कूल बंद

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD की ओर से जारी बारिश की चेतावनी के बीच चेन्नई के सभी स्कूल आज (मंगलवार), 12 नवंबर को बंद रहेंगे. वहीं, इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह के समय धुंध छाई रहेगी.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

नवंबर के महीने में भी उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में अभी भी ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. इसकी वजह से लोगों को नवंबर के महीने में भी ठंड का अहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग ने 12 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच चेन्नई के सभी स्कूल आज (मंगलवार), 12 नवंबर को बंद रहेंगे. वहीं, इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह के समय धुंध छाई रहेगी. 

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में अभी भी तेज ठंड का दौर शुरू नहीं हुआ है. हालांकि, सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह के समय धुंध छाई रहेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसापस रहने की संभावना है.



देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी संभव है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा संभव है.


इसके अलावा तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और केरल में हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार की संभावना नहीं है और यह बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी. 

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, देश में एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से 12 नवंबर तक उसी क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो तमिलनाडु और श्रीलंका तट की ओर बढ़ सकता है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement