तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के ग्लोबल आउटरीच के लिए ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री डेलिगेशन के लिए अभिषेक बनर्जी को नामित किया है. यह जानकारी सूत्रों के जरिए मिली है. यह फैसला सांसद यूसुफ पठान द्वारा प्रतिनिधिमंडल से बाहर होने के एक दिन बाद लिया गया है. केंद्र सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प को सामने लाने के लिए विदेश यात्रा करने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के रूप में 51 राजनीतिक नेताओं, सांसदों और पूर्व मंत्रियों को चुना है.
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस इस बात से नाखुश है कि केंद्र ने सदस्यों को चुनने से पहले पार्टी से सलाह नहीं ली. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने दावा किया कि डेलिगेशन के लिए नामों से संबंधित किसी भी तरह की बातचीत पार्टी से नहीं की गई.
'हम केंद्र सरकार के साथ...'
ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “वे (केंद्र) नाम तय नहीं कर सकते. अगर वे पार्टी से बात करते, तो नाम तय किया जाता. यह व्यवस्था है. हम विदेश नीति के मामले में केंद्र सरकार के साथ हैं और हम उनका पूरा समर्थन करते हैं."
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पहले इस बात पर जोर दिया था कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में सरकार का समर्थन करती है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि यह तय करना सरकार की भूमिका नहीं है कि पार्टी का प्रतिनिधित्व कौन करेगा.
उन्होंने कहा, "हम राष्ट्रीय हित, आतंकवाद से निपटने और देश की सुरक्षा से जुड़े सभी फैसलों पर केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं. हालांकि, केंद्र सरकार यह तय नहीं कर सकती कि प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी का प्रतिनिधित्व कौन करेगा. अपने प्रतिनिधियों को चुनना हमारी पार्टी का विशेषाधिकार है. अगर आप एक सदस्य चाहते हैं, तो हम पांच दे सकते हैं लेकिन केंद्र सरकार को अच्छी मंशा दिखानी चाहिए."
यह भी पढ़ें: 'मैं उपलब्ध नहीं हूं...' पाकिस्तान की पोल खोलने वाली संसदीय टीम के साथ विदेश नहीं जाएंगे यूसुफ पठान
केंद्र ने सुझाया था यूसुफ पठान का नाम
यूसुफ पठान को जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में चुना गया था, जो इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगा. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने यूसुफ ने कहा कि वह प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
तृणमूल के एक अन्य नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने पहले कहा था कि उन्हें भी ग्लोबल आउटरीच में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड, आतंक की फैक्ट्री का मुखिया... जानें कौन था भारतीय हमले में मारा गया यूसुफ अजहर
कश्मीर जाएगा TMC का डेलिगेशन
टीएमसी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, "ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर, पुंछ और राजौरी जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, मानस रंजन, सागरिका घोष और ममता ठाकुर शामिल हैं. वे 21 से 23 मई तक इलाके में रहेंगे और सीमा पार हमलों से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता जताएंगे. डेलिगेशन उन परिवारों से मिलकर दुख साझा करेगा, जिन्होंने पाकिस्तानी हमले में अपने प्रियजनों को खोया है.
इंद्रजीत कुंडू