'मैं उपलब्ध नहीं हूं...' पाकिस्तान की पोल खोलने वाली संसदीय टीम के साथ विदेश नहीं जाएंगे यूसुफ पठान

पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए विदेश जा रहे सांसदों के डेलिगेशन में टीएमसी के सांसद यूसुफ पठान का नाम भी शामिल था. अब यूसुफ पठान ने सरकार को यह जानकारी दी है कि वह उपलब्ध नहीं हैं. माना जा रहा है कि टीएमसी के निर्देश पर युसूफ ने ऐसा किया है.

Advertisement
युसूफ पठान (फाइल फोटो) युसूफ पठान (फाइल फोटो)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

भारत ने आतंकी देश पाकिस्तान के खिलाफ मिसाइल स्ट्राइक के बाद अब पॉलिटिकल डिप्लोमेटिक स्ट्राइक का ऐलान कर दिया है. सरकार की ओर से पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए अलग-अलग देशों में संसदीय दल भेजने का ऐलान किया है. इस संसदीय दल में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का भी नाम था.

Advertisement

यूसुफ पठान ने भारत सरकार को यह जानकारी दे दी है कि वह इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूसुफ पठान पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश दौरे पर जा रहे सांसदों के दल में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार ने सांसद यूसुफ पठान से सीधे संपर्क किया था. माना जा रहा है कि इससे खफा टीएमसी ने युसूफ से सरकार को मना करने के लिए कहा होगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक स्ट्राइक से पहले होगी सांसदों की ब्रीफिंग, विदेश जाने वाले डेलिगेशन संग विक्रम मिसरी करेंगे चर्चा

सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान का नाम शामिल करने से पहले टीएमसी के साथ कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया था. भारत सरकार ने सीधे यूसुफ पठान से संपर्क किया था और अब पठान ने भारत सरकार को यह जानकारी दे दी है कि वह डेलिगेशन के साथ विदेश जाने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हर ग्रुप में मुस्लिम चेहरा, 33 मुल्कों का दौरा... पाकिस्तान को बेनकाब करने जा रही 'टीम इंडिया' के 7 डेलिगेशन में कौन-कौन?

इधर, टीएमसी ने विदेश नीति को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. यूसुफ पठान के विदेश जाने वाले सांसदों के डेलिगेशन से नाम वापस लेने के बाद टीएमसी ने कहा है कि विदेश नीति भारत सरकार का विषय है. इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार को लेनी चाहिए. केंद्र सरकार की ओर से विदेश दौरे पर भेजे जा रहे सांसदों के डेलिगेशन से टीएमसी के दूरी बनाने को लेकर अब अभिषेक बनर्जी का भी बयान आया है.

कौन जाएगा, ये हम तय करेंगे- अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने कहा राष्ट्र हित में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, टीएमसी कंधे से कंधा मिलाकर उसके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि हमें डेलिगेशन भेजे जाने से कोई समस्या नहीं है. हमारी पार्टी से कौन डेलिगेशन में जाएगा, यह पूरी तरह से हमारी पार्टी का फैसला होगा.

यह भी पढ़ें: '4 में से सिर्फ एक नाम पर मुहर...' डेलिगेशन में अनदेखी से भड़की कांग्रेस, बोली- राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी राजनीति कर रही मोदी सरकार

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार यह फैसला नहीं कर सकती कि किस पार्टी से कौन जाएगा. टीएमसी, डीएमके, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी, किस पार्टी से कौन डेलिगेशन में जाएगा? यह उस पार्टी को ही तय करना है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब प्रांत स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement