'पाकिस्तान से खतरा, लेकिन चीन तो राक्षस है...', लोकसभा में अखिलेश यादव ने सरकार को चेताया

अखिलेश यादव ने कहा कि हम एक तरफ आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, लेकिन किस पर निर्भर होते जा रहे हैं, यह सोचने की बात है. उन्होंने कहा कि हमें चीन से भी सावधान रहना पड़ेगा. हमने कई मौकों पर यह कहा है कि हमें पाकिस्तान से नहीं, चीन से खतरा है. वह समय-समय पर हमारी जमीन छीन रहा है, हमारा बाजार भी छीन रहा है.

Advertisement
लोकसभा में सपा सांसद अखिलेश यादव (Photo: Screengrab) लोकसभा में सपा सांसद अखिलेश यादव (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सपा सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने सरकार से तीखे सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हम और आप यहां बैठकर चर्चा कर रहे हैं, यही सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल का ढिंढोरा पीटा जा रहा है और विदेशी ताकतों की ओर से कहा जा रहा है कि युद्ध हमने रुकवाया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारे इंटेलिजेंस फेलियर को दिखाता है. 

Advertisement

'हमारी जमीन और बाजार छीन रहा चीन'

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर का ढोल पीटा गया, वह भी निंदनीय है. उन्होंने पूछा कि सरकार जवाब दे कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है. हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना पाकिस्तान से है. अखिलेश ने कहा कि पाकिस्तान से अगर हमें खतरा है तो चीन राक्षस है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां, फैसले ऐसे हैं जो सीमाओं का अतिक्रमण करने वाले चीन की व्यापारिक गतिविधियों में मदद करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: 'आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या...', अखिलेश ने टोका तो अमित शाह ने दिया तीखा जवाब

अखिलेश ने कहा कि हम एक तरफ आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, लेकिन किस पर निर्भर होते जा रहे हैं, यह सोचने की बात है. उन्होंने कहा कि हमें चीन से भी सावधान रहना पड़ेगा. हमने कई मौकों पर यह कहा है कि हमें पाकिस्तान से नहीं, चीन से ज्यादा खतरा है. वह समय-समय पर हमारी जमीन छीन रहा है, हमारा बाजार भी छीन रहा है.

Advertisement

किसके दबाव में हुआ सीजफायर?

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे फैसले लेने चाहिए जिससे चीन के साथ व्यापार कम होता चला जाए. नहीं तो हम आत्मनिर्भर नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा क्या हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर से चीन से बेहतर है? सरकार इसका जरूर जवाब दे. 

ये भी पढ़ें: पहलगाम से ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर तक... विपक्ष के हर सवाल का अमित शाह ने दिया चुन-चुनकर जवाब

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी फौज दुनिया की सबसे बहादुर सेनाओं में से एक है. सेना के शौर्य पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, तब कुछ चैनल तो यहां तक कहने लगे थे कि कराची हमारा हो गया. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि PoK हमारा हो जाएगा, लेकिन हम कैसे पीछे हट गए. हमें लग रहा था कि सरकार सीजफायर करेगी, लेकिन इनके मित्र बहुत हैं. मित्र से कहा कि सीजफायर का ऐलान कर दीजिए. हम स्वीकार कर लेंगे. हम पाकिस्तान को सबक सिखा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ऑपरेशन महादेव को लेकर अखिलेश ने कहा कि राजनीतिक लाभ कौन उठा रहा है. ये पूछ रहे हैं कि ऑपरेशन महादेव पर विपक्षी दल बधाई क्यों नहीं दे रहे हैं. मैं पूछना चाह रहा हूं कि सारे राजनीतिक दल आपके साथ थे. सरकार बताए कि एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ? 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement