यूक्रेन के टारगेट पर था पुतिन का हेलिकॉप्टर, रूस के कमांडर के दावे ने मचाई सनसनी

रूस ने यूक्रेन के हमले का जवाब देते हुए बीती रात यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर 400 मिसाइल और ड्रोन दागे. इस भीषण हमले में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें जाइटॉमिर में तीन बच्चे भी शामिल हैं. कई दर्जन लोग घायल हुए हैं. हमले की चपेट में कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टर्नोपिल और खमेलनित्सकी जैसे बड़े शहर आए.

Advertisement
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तीन साल से बदस्तूर जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि यूक्रेन ने 20 मई को रूस पर जो ड्रोन हमला किया था. वह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को निशाना बनाया किया गया था. रूस के सैन्य कमांडर ने यह खुलासा किया है

रूस के एयर डिफेंस डिविजन के कमांडर यूरी दाशकिन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन 20 मई को जब क्रुस्क ओब्लास्ट गए थे तो उनके हेलिकॉप्टर को निशाना बनाकर यूक्रेन ने ड्रोन अटैक किया था. लेकिन इस हमले को नाकाम कर दिया गया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम एक तरफ यूक्रेन के ड्रोन हमले का बखूबी जवाब दे रहे थे तो दूसरी तरफ राष्ट्रपति पुतिन के हेलिकॉप्टर की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रहे थे. हालांकि, रूस के इस दावे पर अभी तक यूक्रेन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

20 मई को क्या हुआ था?

रूसी राष्ट्रपति 20 मई को क्रुस्क ओब्लास्ट के दौरे पर थे. इस दौरान वह MI-17 हेलिकॉप्टर में सवार थे. तभी यूक्रेन की ओर से बड़ी संख्या में ड्रोन हमला हुआ. इस हमले के मद्देनजर एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट किया गया, जिससे 46 से ज्यादा ड्रोन को मार गिराया गया. 

वहीं, रूस ने यूक्रेन के हमले का जवाब देते हुए बीती रात यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर 400 मिसाइल और ड्रोन दागे. इस भीषण हमले में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें जाइटॉमिर में तीन बच्चे भी शामिल हैं. कई दर्जन लोग घायल हुए हैं. हमले की चपेट में कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टर्नोपिल और खमेलनित्सकी जैसे बड़े शहर आए.

Advertisement

इसे अब तक का युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है. यूक्रेन की वायु सेना ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलें मार गिराईं, लेकिन इसके बावजूद कई अपार्टमेंट इमारतों और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

इस हमले के बीच यूक्रेन ने 30 दिनों के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है ताकि शांति वार्ता की राह खुल सके. हिंसा के बीच रूस और यूक्रेन के हजार-हजार कैदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया भी पूरी की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement