'कल आपके साथ जश्न मनाया, आज आपके साथ शोक...', बेंगलुरु हादसे पर ऋषि सुनक ने जताया दुख

ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मेरी और अक्षता की संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने बेंगलुरु में हुई दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है या आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि 'हमने कल आपके साथ जश्न मनाया और आज हम आपके साथ शोक मना रहे हैं.'

Advertisement
ऋषि सुनक ने बेंगलुरु हादसे पर दुख जताया ऋषि सुनक ने बेंगलुरु हादसे पर दुख जताया

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:15 AM IST

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शानदार जीत का जश्न बुधवार को दुखद हादसे में बदल गया. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली RCB की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई और इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मेरी और अक्षता की संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने बेंगलुरु में हुई दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है या आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि 'हमने कल आपके साथ जश्न मनाया और आज हम आपके साथ शोक मना रहे हैं.'


यह भी पढ़ें: 'पूरी तरह से टूट गया हूं, मेरे पास कहने को शब्द नहीं...', बेंगलुरु हादसे पर आई विराट कोहली की प्रतिक्रिया
 
RCB ने भी जताया दुख

बेंगलुरु में हुई भगदड़ को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कहा कि टीम के इंतजार में बेंगलुरु में लोगों की भीड़ के बारे में मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. आरसीबी दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है. स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कुंभ में भी भगदड़ हुई थी...', बोले सीएम सिद्धारमैया, बेंगलुरु हादसे के लिए क्रिकेट एसोसिएशन पर फोड़ा ठीकरा

कब हुआ हादसा?

ये हादसा उस समय हुआ, जब हजारों प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की जीत का जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे. भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई. बावरिंग अस्पताल में 6 शव लाए गए, जिनमें 13 वर्षीय दिव्यांशी, 26 वर्षीय दिया, 21 वर्षीय श्रवण समेत तीन युवतियां और तीन युवक शामिल हैं. इनमें दो की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वैदेही अस्पताल में 4 शव पहुंचे- 20 वर्षीय भूमिक, 19 वर्षीय साहना, एक 20 वर्षीय युवक और एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई. मणिपाल अस्पताल में 19 वर्षीय चिन्मयी की मौत हुई है. हादसे में घायल 18 लोग अब भी विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement