कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के बाद अब यूपी में एंट्री कर चुकी है. इसे लेकर प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को न्याय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रियंका ने कहा कि वह बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए वह शुक्रवार को पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगी.
प्रियंका ने कहा कि जैसे ही उन्हें बेहतर महसूस होगा वह उनके साथ शामिल होंगी. सूत्रों ने बताया कि यात्रा के बिहार से यूपी एंट्री करने के बाद प्रियंका गांधी को चंदौली में अपने भाई के साथ शामिल होना था.
प्रियंका ने एक्स पर लिखा कि मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूंगी, तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं.
बता दें कि यात्रा की यूपी में एंट्री के बाद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में नौबतपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले यात्रा बिहार में थी, जहां मोहनिया में राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि हाल ही में पीएम मोदी ने अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन किया था. इसमें गरीब किसान, मजदूर दिखाई नहीं दिए. क्योंकि ये लोग मौके पर नहीं थे, मजदूरी कर रहे थे. राम मंदिर के उद्घाटन में देश के सबसे अमीर लोग दिखे, लेकिन एक गरीब व्यक्ति नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना देश का एक्सरे है. इससे सभी को पता लग जाएगा कि सोने की चिड़िया का धन किसके हाथ में हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम पूरे देश में जाति जनगणना करेंगे. हम कानूनी गारंटी देंगे कि किसानों को एमएसपी दी जाए.
अशोक सिंघल