संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और दूसरे दिन भी दोनों सदनों में सत्तापक्ष और विपक्ष का सियासी संग्राम जारी है. लोकसभा में मंगलवार को बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण और सत्यापन यानी एसआईआर को लेकर विपक्ष आक्रामक नजर आया. बिहार एसआईआर को लेकर आक्रामक विपक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया. सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य प्लेकार्ड लहराते हुए वेल में आ गए. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी पर भड़के स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह सदन चर्चा और संवाद के लिए है, नारेबाजी के लिए नहीं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि तख्तियां लेकर मैं एलाऊ नहीं करूंगा. स्पीकर ने कहा कि आज प्रश्नकाल में देश के किसानों से जुड़े मुद्दों, विशेषकर आपदा संकट पर चर्चा होनी है.
उन्होंने कहा कि अगर आप चर्चा की बजाय हंगामा करने की मंशा से आ रहे हैं, तो यह सदन की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप नहीं है. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. इस बार आसन पर जगदंबिका पाल आए. विपक्षी सांसद फिर से तख्तियां लेकर वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सदस्य 'एसआईआर वापस लो' के नारे लगा रहे थे.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के दूसरे दिन भी जबरदस्त हंगामा, SIR के मुद्दे पर विपक्ष एक्टिव, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच आसन की ओर से सदन में आज की कार्यवाही के लिए लिस्टेड बिजनेस लिए गए. लिस्टेड बिजनेस लेने के बाद जगदंबिका पाल ने विपक्षी सदस्यों से अपनी चेयर पर जाने और सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि यह सदन आपका है. तख्तियां लहराने की जगह आप लिखकर स्पीकर को दे सकते हैं, प्रस्ताव ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए, जवाब देने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: 'बिहार की वोटर लिस्ट में बांग्लादेशी-रोहिंग्या की पहचान कर ली, लेकिन पहलगाम...', SIR पर ओवैसी का तंज
जगदंबिका पाल ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा का नाम लेकर कहा कि आप यह विषय भी बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सामने रखें. उन्होंने कहा कि हम सदन चलाना चाहते हैं. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी सदन में कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और हंगामा जारी रहा. आसन की ओर से इसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.
aajtak.in