ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में जारी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण और सत्यापन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. हैदराबाद के सांसद ने सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय चुनाव निकाय बिहार की वोटर लिस्ट में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और नेपाली नागरिकों की पहचान करने में सफल रहा. लेकिन सरकार यह पता लगाने में विफल रही कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने दिनदहाड़े 26 पर्यटकों की हत्या कैसे कर दी.
तेलंगाना के बोधन कस्बे में बुधवार की रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि आप बिहार में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और नेपाल के नागरिकों को चिह्नित करने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन आप इसकी जांच क्यों नहीं करते कि पहलगाम में आतंकी कैसे घुसे?
उन्होंने कहा कि जब तक पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों का पता नहीं चल जाता, तब तक सरकार से कड़े सवाल पूछते रहेंगे. ओवैसी ने यह भी कहा कि पहलगाम के आतंकियों का पता चलने तक ऑपरेशन सिंदूर नहीं रोका जाना चाहिए.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर, केजरीवाल, ओवैसी की पार्टियां क्या बिहार चुनाव में साबित हो पाएंगी 'इम्पैक्ट प्लेयर'?
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब आतंकी पहलगाम में घुसकर हमारे हिंदू भाइयों को मार रहे थे, तब क्या आप सो रहे थे? क्या आपका प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा था? ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वैश्विक समुदाय के सामने भारत का पक्ष रखने गए सर्वदलीय डेलिगेशन में शामिल रहे ओवैसी ने पीएम मोदी से पड़ोस के घटनाक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की और दावा किया कि भारत चारो तरफ से चीन से घिरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: '71 की जंग के बाद हिंदुस्तान ने दी इजाजत, आज वो घुसपैठिए कैसे...', बांग्लादेशियों पर बोले ओवैसी
उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा को भी घेरा और पहलगाम हमले को मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का उदाहरण बताया. ओवैसी ने मनोज सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा कि अब आप जुलाई में अपनी गलती मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'BJP को हराना है तो मैदान छोड़िए...', ओवैसी की चिट्ठी पर RJD ने किया पलटवार
गौरतलब है कि मनोज सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पहलगाम की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि यह घटना एक सुरक्षा चूक थी, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने यह भी कहा था कि आम धारणा रही है कि आतंकी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते और जिस जगह हमला हुआ, वह खुला मैदान है.
aajtak.in