'पाकिस्तान में घुसकर एयरफोर्स का 20% इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह किया', संबित पात्रा की PC की बड़ी बातें

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिन्होंने पहलगाम में हमारी बहनों के माथे से सिंदूर हटाया, उनको ऑपरेशन सिंदूर ने तबाह कर दिया है. भारतीय सेना ने जिन आतंकी ठिकानों को तबाह किया, उनमें आतंकी ट्रेनिंग लेते थे. पाकिस्तान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इंटरनेशनल बॉर्डर के 100 किमी तक अंदर घुसकर हमला करेगा.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो) ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर को बीजेपी ने राजनीतिक इच्छाशक्ति की जीत बताया है, साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने अपना 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और सेना के साहस ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में राफेल विमानों की अहम भूमिका रही और हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौटकर आए हैं.

Advertisement

राफेल विमानों ने किया अटैक

संबित पात्रा ने का कि हमारा मकसद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था और हमने 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने किसी भी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जितने पायलेट राफेल के साथ गए थे, उतने वापस आए हैं. भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान सिर्फ 23 मिनट में राफेल पर लगी मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. इससे साबित हो गया कि पाकिस्तान का कोई भी कोना भारतीय सेना की पहुंच से अछूता नहीं है.

ये भी पढ़ें: तुर्की के ड्रोन-चीन की चालबाजी, ट्रंप की क्रेडिटगिरी... डिफेंस से डिप्लोमेसी तक भारत के लिए 5 सबक

PAK एयरफोर्स को बड़ा नुकसान

उन्होंने कहा कि भारत ने पहली बार किसी परमाणु देश में घुसकर उनके एयरबेस को तबाह किया है. इन 11 एयरबेस पर हमला करके हमने पाकिस्तानी एयरफोर्स के 20 फीसदी इंन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया. संबित पात्रा ने दावा किया कि भोलारी एयरबेस पर पाकिस्तानी एयरफोर्स के 50 जवान मारे गए और कई विमानों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सिर्फ 9 आतंकी ठिकाने, 11 एयरबेस, 50 से ज्यादा जवान और 100 से ज्यादा आतंकी ही नहीं बल्कि अपनी इज्जत भी खोई है.

Advertisement

परमाणु देश में घुसकर किया वार

संबित पात्रा ने कहा कि दुनिया में पहली बार किसी देश ने एक परमाणु देश के भीतर घुसकर वार किया है. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल पहलगाम में आतंकियों ने बकसूर लोगों को मारा, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब में थे और वह तुरंत लौट कर भारत आए. संबित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही बिहार में ऐलान कर दिया था कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा और आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वही किया गया है.

ये भी पढ़ें: अमन की आशा से ब्रह्मोस की भाषा तक... पहलगाम के बाद ऐसे बदल गई पाकिस्तान पर भारत की पॉलिसी!

संबित पात्रा ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम रणनीतिक फैसले भी लिए हैं, जिनमें सिंधु जल समझौता सस्पेंड करना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि समझौता रोकने से पाकिस्तान की GDP खत्म हो जाएगी, भारत ने यह समझौता 50 साल से नहीं रोका था, लेकिन इस बार कड़ा फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को अलग-थलग करने का भी काम किया और सऊदी अरब, UAE जैसे 20 देशों ने भारत का समर्थन किया है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिन्होंने पहलगाम में हमारी बहनों के माथे से सिंदूर हटाया, उनको ऑपरेशन सिंदूर ने तबाह कर दिया है. भारतीय सेना ने जिन आतंकी ठिकानों को तबाह किया, उनमें आतंकी ट्रेनिंग लेते थे. पाकिस्तान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इंटरनेशनल बॉर्डर के 100 किमी तक अंदर घुसकर हमला करेगा. सेना ने जिन आतंकियों को ढेर किया उसमें कंधार हाईजैक में शामिल आतंकी यूसुफ अजहर भी शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement