पहलगाम हमले के बाद भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान पर बारूद बनकर बरसा और अब दुनिया में इस सिंदूर की शपथ और भारत का पैगाम लेकर रवाना हुए देश के अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़कर रख दी है. पाकिस्तान को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि अब ये सांसद अलग-अलग पार्टियों से होकर भी एक सुर में बोल रहे हैं.
पूरी दुनिया का सिर्फ भारत की संदेश सुना रहे हैं. कांग्रेस के शशि थरूर हों, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी हों या फिर तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, राष्ट्र के मुद्दे पर सब एक हैं, और दुनिया में वो भारत के प्रतिनिधि के तौर पर पाकिस्तान का आतंकवादी चरित्र दुनिया को दिखाने के साथ, अंतिम संदेश भी सुना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: FATF के सामने खुलेगा पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा, भारत ने जुटाए टेरर फंडिंग के पक्के सबूत
वे दुनिया को बता रहे हैं कि अब दुनिया ये जान ले कि अगली बार पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की तो उसका अंजाम क्या हो सकता है. भारत के इन नेताओं की राजनीतिक विचारधारा भले अलग हो लेकिन उनके बयानों में यही सुनाई दे रहा है कि, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का स्टैंड
शशि थरूर का कहना है कि अब हम इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि इस मामले में कोई नया निष्कर्ष निकाला जाना चाहिए. हमने सब कुछ आजमा लिया है, अंतर्राष्ट्रीय डोजियर, शिकायतें, सब कुछ आजमा लिया गया है. पाकिस्तान इनकार करता रहा है, किसी को भी दोषी नहीं ठहराया गया, कोई गंभीर आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया गया, उस देश में आतंकी ढांचे को खत्म करने का कोई प्रयास नहीं किया गया, और सुरक्षित पनाहगाहें बनी रहीं.
शशि थरूर का कहना है कि आप (पाकिस्तान) ऐसा करें, आपको यह वापस मिलेगा और हमने इस ऑपरेशन (ऑपरेशन सिंदूर) के साथ यह दिखा दिया है कि हम इसे सटीकता के साथ कर सकते हैं.
असद ओवैसी ने लगाई पाकिस्तान को फटकार
एआईएमआईएम के प्रमुख असद ओवैसी भी पाकिस्तान को बेनकाब करने वाली टीम में शामिल हैं. वह बहरीन में था, जहां उन्होंने कहा कि आतंकवादी ग्रुप निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं और उसे सही ठहराने के लिए धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान स्पष्ट रूप से कहता है कि निर्दोष व्यक्ति को मारना पूरी मानवता को मारने के समान है.
अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
अभिषेक बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं और बीजेपी की केंद्र सरकार के बड़े विरोधी माने जाते हैं लेकिन वह भी पाकिस्तान के आतंकी चहरे को बेनकाब करने वाली टीम में हैं. अभिषेक बनर्जी कहते हैं कि अगर आतंकवाद पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान जंगली कुत्ता’ हम अब पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब देंगे, जो वह समझता है. अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली कुत्ता है. हम डर के आगे नहीं झुकेंगे. हमने ऐसी भाषा में जवाब देना सीख लिया है जिसे वे अच्छे से समझते हैं.'
यह भी पढ़ें: 'हमने आतंकी ठिकानों पर हमला करने के 30 मिनट बाद दी पाकिस्तान को जानकारी', संसदीय समिति के सामने बोले जयशंकर
अभिषेक बनर्जी ने कहा, "अगर आतंकवाद को एक खतरनाक पागल कुत्ता माना जाए, तो पाकिस्तान उसका दुष्ट हैंडलर है. हमें सबसे पहले इस दुष्ट हैंडलर से निपटने के लिए दुनिया को एकजुट करना होगा, अन्यथा यह और भी पागल कुत्तों को तैयार करता रहेगा. उन्होंने कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि भारत जिम्मेदार बना रहे. हमारी सभी प्रतिक्रियाएं और कार्रवाई सटीक, नपी-तुली और तनाव को नहीं बढ़ाने वाली रही हैं."
भारत से पीएम मोदी भी कर रहे पाकिस्तान का इलाज
विदेशों से भारत के सांसद पाकिस्तान को मैसेज दे रहे हैं और भारत से ये जिम्मा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है. मोदी ने लगातार कई जगहों से पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया है, लेकिन आज भुज में उनके तेवर कुछ अलग ही थे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर आतंक के अंत का मिशन है, और ये कि पाकिस्तान टेररिज्म को ही टूरिज्म समझता है.
आजतक ब्यूरो