संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस, राजनाथ सिंह लोकसभा में करेंगे शुरुआत

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के दोनों सदनों में 16-16 घंटे की चर्चा होगी. सोमवार को लोकसभा और मंगलवार को राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी के भी इस चर्चा में शामिल होने की उम्मीद है. सरकार इसे ‘विजय दिवस’ की तरह पेश करने की तैयारी में है. विपक्ष की तरफ से चर्चा की लगातार मांग की जा रही थी.

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा शुरू करेंगे. (Photo: PTI) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा शुरू करेंगे. (Photo: PTI)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

संसद के मॉनसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लंबी चर्चा की शुरुआत होगी. इस चर्चा की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे करेंगे. इसके बाद मंगलवार से राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर 16 घंटे की बहस होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी चर्चा में शामिल होने की संभावना है.

संसद में इस महत्वपूर्ण विषय पर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस चर्चा के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह और तीनों सेना प्रमुखों के साथ कई बैठकें की हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी शामिल होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आतंकवाद को सहारा देने वाले अब बचेंगे नहीं', ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर आर्मी चीफ की PAK को खरी-खरी

सरकार इस चर्चा को पूरी आक्रामकता के साथ रखने की तैयारी में है. खास बात ये है कि ये बहस करगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के ठीक बाद हो रही है, और सरकार इसे 'विजय दिवस' की तरह पेश करने की तैयारी में है.

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को  "विजय उत्सव" बताया है

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को की गई थी. ये ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाया गया एक सैन्य अभियान था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन को "विजय उत्सव" बताया और कहा कि यह भारत की स्वदेशी डिफेंस कैपेबिलिटी का प्रमाण है.

सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ 22 मिनट में पूरा हुआ और इसमें सभी आतंकियों को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया गया. इसे 100% सफल ऑपरेशन बताया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर जारी... सैनिकों को शस्त्र-शास्त्र दोनों का ज्ञान जरूरी', बोले CDS जनरल अनिल चौहान

विपक्ष मांग रहा सरकार से जवाब

ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर विपक्ष भी सरकार से जवाब मांग रहा है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने इस बहस के लिए समय निर्धारित किया. सरकार ने स्पष्ट किया है कि वो ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से चर्चा के लिए तैयार है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा था कि सरकार देश के सामने सभी सच्चाई रखने को तैयार है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement