ईरान और इजरायल के बीच हुए सैन्य टकराव और अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद उपजे गंभीर हालातों में भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी कराई है. इसके लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ लॉन्च की गई थी. मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि सीजफायर होने तक कुल 2,295 भारतीयों को ईरान से सुरक्षित निकाला जा चुका है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने बताया कि ईरान के मशहद शहर से 292 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष फ्लाइट मंगलवार तड़के सुबह 3:30 बजे नई दिल्ली पहुंची. इससे पहले सोमवार रात को भी एक विशेष विमान से मशहद से 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई नागरिक को निकाला गया था.
यह भी पढ़ें: 'हमारे ऊपर से 6 मिसाइलें गईं...,' इजराइल से बचाकर लाए गए बुजुर्ग दंपति ने बताया ईरानी हमले के वक्त का मंजर
इजरायल-ईरान में बमबारी के बीच लॉन्च किया गया था ‘ऑपरेशन सिंधु’
‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत बीते हफ्ते उस समय हुई जब ईरान और इजरायल के बीच बमबारी तेज हो गई. दोनों देशों ने एक-दूसरे के शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. हालात और बिगड़ गए जब रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों पर बमबारी की, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया.
भारत ने न केवल ईरान से बल्कि इजरायल से भी भारतीयों की वापसी सुनिश्चित की है. एक सी-17 सैन्य परिवहन विमान के जरिए भारतीय वायु सेना ने इजरायल में रह रहे 165 भारतीयों को जॉर्डन की राजधानी अम्मान से भारत लाया. ये सभी भारतीय पहले जमीन मार्ग से इजरायल से जॉर्डन पहुंचे थे. नई दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने उनका स्वागत किया.
अर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान के जरिए लाए गए भारतीय
भारत सरकार ने ईरान से निकासी के लिए केवल मशहद शहर से ही नहीं, बल्कि अर्मेनिया की राजधानी येरेवन और तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से भी विशेष चार्टर फ्लाइट्स चलाई हैं. शुक्रवार को ईरान ने तीन चार्टर फ्लाइट्स को मंजूरी देने के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया, जिससे मिशन को गति मिली.
यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम वर्ल्ड में लीडर बना ईरान, अमेरिका को घुटनों पर ला दिया', सीजफायर पर महबूबा मुफ्ती का बयान
पहली फ्लाइट शुक्रवार देर रात 290 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची थी. इसके बाद शनिवार दोपहर दूसरी फ्लाइट 310 भारतीयों को लेकर पहुंची. येरेवन से एक और फ्लाइट गुरुवार को आई जबकि अश्गाबात से एक विशेष फ्लाइट शनिवार तड़के भारत पहुंची थी.
aajtak.in