गुड मॉर्निंग. आज के ही दिन यानी 31 मई 1911 में, दुनिया के सबसे भव्य और बड़े जहाज RMS टाइटैनिक को बेलफास्ट से लॉन्च किया गया था, जो एक साल के भीतर ही 20वीं सदी की सबसे बड़ी समुद्री त्रासदियों में तब्दील हो गया. आइए देखें कि आजतक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है.
भोपाल में ब्रेकफास्ट: प्रधानमंत्री मोदी का 'अहिल्याबाई महासम्मेलन'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में मराठा साम्राज्य की महान रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर ‘महासम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.
ऑपरेशन शील्ड: सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल किए जा रहे हैं.
बंगाल बिरयानी: अमित शाह का 2026 मिशन
गृह मंत्री अमित शाह आज से कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह 2026 के विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे.
दिल्ली डिलाइट: सरकार के 100 दिन का जश्न
दिल्ली में बीजेपी की 'रेखा सरकार' आज अपने 100 दिन पूरे कर रही है. इस मौके पर कई भव्य आयोजन किए जाएंगे.
हेल्थ अपडेट: कोविड का नया वैरिएंट NB.1.8.1
भारत और चीन में NB.1.8.1 ओमिक्रॉन सबवैरिएंट फैल रहा है. महाराष्ट्र में 84 नए केस (467 एक्टिव), गुजरात में 68 केस (265 एक्टिव, 11 अस्पताल में भर्ती), कर्नाटक में तीसरी मौत और मिजोरम में सात महीने में पहला केस दर्ज किया गया है. हालांकि लक्षण मामूली हैं, लेकिन स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क हैं.
मानसून अलर्ट: बाढ़ और रेड अलर्ट
पूर्वोत्तर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश दर्ज की गई है. गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी बारिश हो रही है. मेघालय से बहाव के कारण असम के गुवाहाटी में भयंकर बाढ़ आई है, जिसके कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है. कर्नाटक में मई में 125 वर्षों में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई.
राजनीतिक टक्कर: कांग्रेस की 'जय हिंद सभा'
भोपाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम के समानांतर कांग्रेस जबलपुर में ‘जय हिंद सभा’ कर रही है. कांग्रेस का यह कार्यक्रम 'महंगाई, महिला सुरक्षा और बीजेपी की नाकामी' जैसे विषयों पर केंद्रित है.
आइडियोलॉजिकल इडली: 'इंटीग्रल ह्यूमेनिज्म' पर सेमिनार
अमित शाह और जेपी नड्डा 31 मई से 1 जून तक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में दीनदयाल उपाध्याय के इंटीग्रल ह्यूमेनिज्म लेक्चर्स के 60 वर्ष पूरे होने पर आयोजित राष्ट्रीय स्मारक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि होंगे.
दक्षिणी विवाद: कमल हासन पर कन्नड़ गुस्सा
कमल हासन के बयान 'तमिल से जन्मा कन्नड़' को लेकर बवाल जारी है. कर्नाटक फिल्म चेंबर और रक्षणा वेदिके ने माफी की मांग की है और धमकी दी है कि अगर उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' रिलीज हुई तो थिएटरों को जला दिया जाएगा.
ग्लोबल गोलगप्पा: चीन की कूटनीतिक चाल
चीन ने 'International Organisation for Mediation (IOMed)' लॉन्च किया है, जो दुनिया की पहली इंटरगवर्नमेंटल मीडिएशन बॉडी है. आलोचक इसे चीन के प्रभाव को बढ़ाने के एक टूल के रूप में देखते हैं, खासकर तब जब पाकिस्तान इसका संस्थापक सदस्य है.
डिफेंस डोज: तेजस Mk1A को बूस्ट
तेजस Mk1A के लिए पहला स्वदेशी सेंटर फ्यूजलेज HAL को सौंप दिया गया है, जिससे उत्पादन में तेजी आएगी और निजी क्षेत्र की भूमिका को बढ़ावा मिलेगा.
यूपी में DGP रेस फाइनल राउंड में
31 मई यानी आज यूपी के DGP प्रशांत कुमार के कार्यकाल का अंतिम दिन है. 20 वर्षों में वह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले डीजीपी हैं. अब देखना होगा कि क्या उन्हें कार्यकाल विस्तार मिलेगा या यूपी पुलिस को नया प्रमुख?
आंध्र का अमरावती ड्रीम
सीएम चंद्रबाबू नायडू अमरावती को ग्लोबल लीडरशिप हब बनाना चाहते हैं, जो दावोस को टक्कर दे सके.
और आखिर में...
15 अप्रैल 1912 को एक आइसबर्ग से टकराकर टाइटैनिक शिप डूब गया था जिसमें 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. संयोग है कि टाइटैनिक की आखिरी जीवित यात्री मिल्विना डीन की मौत भी 31 मई 2009 को हुई, उसी दिन जिस दिन टाइटैनिक लॉन्च हुआ था. इतिहास कभी-कभी खुद को दोहराता है.
aajtak.in