NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 9 जून को शपथग्रहण

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा,' एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं.

Advertisement
बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, NDA ने सरकार बनाने का दावा किया पेश बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, NDA ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद NDA अब सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और इसी के साथ राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी है. नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. सामने आया है कि शपथ ग्रहण की तारीख भी आ गई है. नई सरकार का शपथ ग्रहण आगामी 9 जून को होगा.

Advertisement

9 जून को शपथ ग्रहण
राष्ट्रपति शुक्रवार शाम को एनडीए के संसदीय दल के नेता को सरकार बनाने का न्योता देंगी. इसके बाद 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होना तय हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय दल की बैठक भी हुई. इस बैठक के दौरान की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ दिख रहे हैं. इस बैठक के दौरान निवर्तनमान पीएम मोदी को एनडीए गठबंधन दल का नेता चुन लिया गया है और इसी के साथ एनडीए ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. 

मंच पर ये नेता रहे मौजूद
इससे पहले जब बैठक हुई तब मंच पर  अनुप्रिया पटेल, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, एकनाथ शिंदे, अजित पवार, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, एचडी कुमारस्वामी, पवन कल्याण , अमित शाह , जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह  मौजूद रहे. एनडीए की यह बैठक पुराने संसद भवन में हो रही है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता
इस बैठक के दौरान, नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडी संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा. इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा,'मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं. आज हम एनडीए का नेता चुनने के लिए यहां आए हैं. मेरा मानना ​​है कि इन सभी पदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है.

क्या बोले अमित शाह?
इस मौके पर अमित शाह ने कहा,'यह प्रस्ताव केवल यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है. यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. यह देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें.' वहीं, एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने नरेन्द्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.

हमारा उन्हें पूरा समर्थनः नायडू
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा,'हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की. इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ. पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है.'

Advertisement

नीतीश कुमार ने भी दिया समर्थन
नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया. उन्होंने कहा,'10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं. फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है. हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे.'

नीतीश कुमार  ने कहा,'10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है. पूरा भरोसा है, जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे. जो भी राज्य का है, हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. मैंने देखा है कि इधर-उधर कुछ लोग जीत गए हैं. अगली बार जो आएंगे तो सब हार जाएंगे. नीतीश ने आगे कहा कि उनलोगों (विपक्ष) ने आजतक कोई काम नहीं किया है. देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार का सब काम हो ही जाएगा.'

नरेंद्र मोदी ने जताया आभार
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा,' एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. मेरा बहुत सौभाग्य है. एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं.

Advertisement

2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास. जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वस का सेतु अटूट है. ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है. ये सबसे बड़ी पूंजी होता है. आप सबके लिए जितना धव्यवाद करूं, उतना कम है.'

पहली बार संसद में बीजेपी का केरल सांसद
नरेंद्र मोदी ने कहा,'चुनाव में मैं कुछ उल्लेख जरूर करना चाहूंगा. दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है. कर्नाटक और तेंलंगाना में देखिए अभी-अभी सरकार बनी थी. लेकिन पल भर में लोग उस भ्रम से बाहर आ गए. तमिलनाडु, वहां हमारा एनडीए समूह बहुत बड़ा है. आज तमिलनाडु में हम सीट नहीं जीत पाए, लेकिन जिस तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है, वह साफ संदेश दे रहा है कि कल में क्या लिखा हुआ है. केरल में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया और आज पहली बार संसद में केरल से हमारे प्रतिनिधि बनकर आए हैं.'

आंध्र-ओडिशा पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा,' हमारी सरकार बनती रहती है. आंध्र में मैं अभी चंद्रबाबू नायडू से पूछ रहा था, हिस्टोरिकल यह सबसे हाई है. यहां जो ये है पवन यह पवन नहीं आंधी है. आंध्र ने हमारे प्रति इतना बड़ा समर्थन दिया है. महाप्रभु जगन्नाथ. मैं हमेशा से मानता हूं कि जगन्नाथ जी गरीबों के भगवान हैं. विकसित भारत का हमारा सपना, आने वाले 25 साल महाप्रभु जगन्नाथ की कृपा से ओडिशा भारत की विकास यात्रा के ग्रोथ इंजन में से एक होगा.'

Advertisement

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement