'ऑपरेशन सिंदूर' पर आज लोकसभा में 16 घंटे की मैराथन बहस, राजनाथ सिंह करेंगे शुरुआत

सरकार इस चर्चा में पूरे आक्रामक तेवर के साथ उतरने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अहम चर्चा से पहले CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं. 

Advertisement
इस 16 घंटे लंबी बहस की शुरुआत खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. (File Photo: PTI) इस 16 घंटे लंबी बहस की शुरुआत खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. (File Photo: PTI)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:08 AM IST

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहुचर्चित बहस आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यह बहस जरूरी दस्तावेजों के संसद के पटल पर रखे जाने के बाद शुरू होगी. इस 16 घंटे लंबी बहस की शुरुआत खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. माना जा रहा है कि बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेप करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे.

आक्रामक तेवर के साथ बहस में उतरेगी सरकार

Advertisement

सरकार इस चर्चा में पूरे आक्रामक तेवर के साथ उतरने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अहम चर्चा से पहले CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं. 

इन बैठकों में सरकार की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है. वहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA भी सक्रिय हो गया है. बहस से पहले आज विपक्षी दलों की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें संयुक्त रणनीति पर चर्चा होगी.

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से जवाब मांग रहा विपक्ष

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को तब हुई जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने एक सटीक और तीव्र सैन्य अभियान चलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन को 'विजय उत्सव' करार दिया और इसे भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का प्रतीक बताया. 

Advertisement

सरकारी रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर महज 22 मिनट में पूरा हो गया और इसमें सभी आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया. इसे 100 प्रतिशत सफल सैन्य अभियान बताया जा रहा है. हालांकि, इस ऑपरेशन को लेकर विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement