सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. यहां मामूली विवाद में राहगीरों के साथ मारपीट की गई और उनके वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को किसी तरह शांत कराया और पीड़ितों को भीड़ से बचाया. इन घटनाओं के वीडियो भी सामने आए हैं.
यूपी के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को हरिद्वार से गंगाजल भरकर दिल्ली के शिवभक्त कावड़ियों की एक टोली नगर के शिव चौक पर पहुंची थी. इसी दौरान एक बाइक की साइड कांवड़िए के लग गई, इसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया.
यहां देखें Video
कांवड़ियों की टोली ने जल खंडित करने का आरोप लगाते हुए बाइक सवार की डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया. इसी के साथ बाइक में जमकर तोड़फोड़ कर दी. इस बवाल के बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार व बाइक को कांवड़ियों के चुंगल से छुड़वाया. पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे कांवड़ियों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया.
रुड़की में भी बवाल... कांवड़ियों ने तहस-नहस कर दी कार
इसके अलावा उत्तराखंड के रुड़की में भी ऐसा ही विवाद सामने आया है. यह घटना हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग पर बेलडा गांव के पास हुई. यहां कांवड़ियों ने एक कार चालक पर कांवड़ में टक्कर मारकर खंडित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. कांवड़ियों ने कार चालक के साथ जमकर मारपीट की और कार को तोड़कर तहस नहस कर दिया.
कुछ कांवड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. वे स्टेट हाइवे पर बेल्डा गांव के पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कार चालक पर आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी की टक्कर से उनकी कांवड़ खंडित हो गई है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का हंगामा, खाने में प्याज परोसे जाने से नाराज होकर ढाबे में की तोड़फोड़
इसके बाद कांवड़ियों ने देखते ही देखते उन्होंने स्कॉर्पियो सवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बचाया. इसी के साथ सूचना पुलिस को दी गई. इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक काफी संख्या में एकत्र हुए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी. इस घटना का भी वीडियो सामने आया है.
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ से कार टकरा जाने पर कांवड़ियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. कांवड़ियों और उनके साथियों ने कार पर डंडों से हमला किया और कार सवारों को भी बाहर निकालकर पीटा. शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार के अनुसार, इस संबंध में केस दर्ज किया जा रहा है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों कांवड़िये गंगोह सहारनपुर के रहने वाले हैं.
संदीप सैनी / चांदनी क़ुरैशी