मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का हंगामा, खाने में प्याज परोसे जाने से नाराज होकर ढाबे में की तोड़फोड़

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर फालौदा बाईपास के पास कांवड़ियों ने खाने में प्याज परोसे जाने पर एक ढाबे में हंगामा किया और कुर्सियां-टेबल तोड़ दीं. करीब 20 कांवड़ियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं हुआ. बाद में कांवड़ियों ने यात्रा फिर शुरू कर दी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान तनावपूर्ण स्थिति तब बन गई जब कुछ कांवड़ियों ने खाने में प्याज परोसे जाने पर एक ढाबे में जमकर हंगामा कर दिया. यह घटना सोमवार रात दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे स्थित फालौदा बाईपास के पास हुई. यह पुरकाजी थाना क्षेत्र में आता है.

पुलिस के मुताबिक, तकरीबन 20 कांवड़िये एक ढाबे पर रात का भोजन कर रहे थे. इसी दौरान जब उन्हें परोसे गए खाने में प्याज मिला तो वे भड़क उठे. नाराज कांवड़ियों ने ढाबे की कुछ कुर्सियों और टेबलों को तोड़ डाला. मामला तेजी से तनावपूर्ण होता गया, लेकिन समय रहते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: आराम कर रहे थे कांवड़िए, युवक आया और थूक दिया, बवाल के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक सत्यानारायण प्रजापत ने की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया और स्थिति को बिगड़ने से रोका. हालांकि, इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, इसलिए अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

पुलिस के अनुसार, हंगामे के बाद कांवड़ियों ने अपनी यात्रा पुनः शुरू कर दी और किसी प्रकार की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई. कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है. इस घटना ने प्रशासन को सतर्क जरूर किया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement