राज्यसभा में नए सदस्यों ने ली शपथ, शिवराज पूरी नहीं कर पाए अपनी बात... हंगामे से नहीं चल सके दोनों सदन

राज्यसभा में कमल हासन और पी विल्सन के साथ ही नए सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई गई. प्रश्नकाल के दौरान हंगामे के कारण शिवराज सिंह चौहान एक सवाल का जवाब पूरा नहीं कर पाए. हंगामे के कारण 25 जुलाई को भी दोनों सदनों में कार्यवाही नहीं चल सकी.

Advertisement
शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सदस्यता की शपथ ग्रहण करते कमल हासन (Photo: ITG) शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सदस्यता की शपथ ग्रहण करते कमल हासन (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

संसद का मॉनसू सत्र 21 जुलाई को शुरू हुआ था. सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है. बिहार SIR के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध पांचवें दिन भी जारी रहा. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में व्यवधान पड़ा. लोकसभा पहले 2 बजे तक और फिर 28 जुलाई को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा भी पहले 12 बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

Advertisement

लोकसभा में कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, हंगामा शुरू हो गया. स्पीकर ओम बिरला ने करगिल विजय दिवस का जिक्र किया. सदन में सेना के शौर्य और पराक्रम की चर्चा हुई, करगिल शहीदों के सम्मान में मौन रखा गया. इसके बाद स्पीकर ने जब प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा, विपक्षी सदस्य वेल में आ गए. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारी संसदीय परंपरा के अनुरूप नहीं है.

उन्होंने असहमति व्यक्त करने को लोकतांत्रिक अधिकार बताया, लेकिन यह भी जोड़ा कि असहमति संसदीय परंपरा के अनुरूप ही दर्ज कराई जानी चाहिए. स्पीकर ने कहा कि आप किसी विषय पर चर्चा चाहते हैं तो आएं, सरकार के प्रतिनिधि भी होंगे और बात कर रास्ता निकल सकता है. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी. लोकसभा की कार्यवाही जब दो बजे शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने फिर से हंगामा कर दिया.

Advertisement

लोकसभा में आसन पर जगदंबिका पाल थे. जगदंबिका पाल ने हंगामे के बीच ही लिस्टेड बिजनेस लिए और विपक्षी सदस्यों से प्राइवेट मेंबर बिल का हवाला देकर सदन चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे कम से कम जनता का हित तो नहीं हो रहा. जगदंबिका पाल ने कहा कि दो सौ प्राइवेट मेंबर बिल लगे हुए हैं. यह सरकारी बिल से कम महत्वपूर्ण नहीं. जगदंबिका पाल की अपील का भी विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

कमल हासन ने राज्यसभा सदस्यता की ली शपथ

तमिल फिल्म स्टार कमल हासन के साथ ही राज्यसभा के तीन अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदस्यता की शपथ ग्रहण की. सबसे पहले कमल हासन ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली और उनके बाद राजाथी, एसआर शिवलिंगम और पी विल्सन को शपथ दिलाई गई. यह सभी तमिलनाडु से राज्यसभा पहुंचे हैं. पी विल्सन को डीएमके ने एक और कार्यकाल के लिए राज्यसभा भेजा है. राज्यसभा में उनका कार्यकाल एक दिन पहले ही पूरा हुआ था.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर कौन रखेगा सरकार का पक्ष? BJP की लिस्ट में अमित शाह, राजनाथ और जयशंकर के नाम

नए सदस्यों की शपथ के बाद उपसभापति हरिवंश ने जैसे ही जीरो ऑवर की कार्यवाही शुरू की, विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. हंगामे के कारण उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

Advertisement

अपनी बात पूरी नहीं कह पाए शिवराज सिंह चौहान

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे जब दोबारा शुरू हुई, प्रश्नकाल के तहत एक सवाल का कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे थे. विकसित कृषि संकल्प अभियान से जुड़े सवाल पर शिवराज अपना जवाब पूरा भी नहीं कर पाए थे, कि हंगामे के कारण आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने सदन की कार्यवाही 28 जुलाई को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़ें: 'नियोजित गतिरोध लोकतंत्र के लिए घातक', विपक्ष के हंगामे पर भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

दरअसल, बीजेपी सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण ने विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर सवाल पूछा था. कृषि मंत्री शिवराज जवाब देने के लिए खड़े हुए ही थे, कि हंगामा शुरू हो गया. शिवराज ने कहा कि सवाल किसान, महिला और गरीब से जुड़ा हुआ है. जवाब देना चाहता हूं, मुझे जवाब देने दिया जाए. विपक्ष की नारेबाजी के बीच ही शिवराज सिंह चौहान ने जवाब जारी रखते हुए कहा कि सात हजार नौ सौ से ज्यादा गांवों में हमारे वैज्ञानिक गए और बीज से लेकर फसल तक की जानकारी लेकर गए. नारेबाजी का शोर बढ़ा तो शिवराज ने कहा कि किसानों के सवालों का जवाब दे रहा हूं, ये हंगामा ठीक नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement