बिहार में मततदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष आक्रामक है. शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रोटेस्ट किया. इस प्रोटेस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं.
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 28 जुलाई से चर्चा शुरू होनी है. लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा होगी. दोनों सदनों में चर्चा के लिए 16-16 घंटे का समय निर्धारित है. चर्चा के दौरान लोकसभा में अमित शाह और राजनाथ सिंह सरकार का पक्ष रखेंगे. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सरकार और पार्टी का पक्ष रखने के लिए बीजेपी के वक्ताओं की जो सूची सामने आई है, उसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी नाम है.
(इनपुट- ऐश्वर्या पॉलीवाल)
कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति को प्रतिनिधित्व देने से संबंधित बिल लगा हुआ है. क्या ये अनुसूचित जनजाति के भी खिलाफ हैं. आसन की अपील का हंगामा कर रहे सदस्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वह वेल में ही जमे रहे. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही भी सोमवार, 28 जुलाई को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
आसन से जगदंबिका पाल ने कहा कि कम से कम 200 सदस्यों के प्राइवेट मेंबर बिल हैं. यह इतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने सरकार के बिल. इस रोज रोज के हंगामे से कम से कम जनता का हित तो नहीं हो रहा. उन्होंने सदस्यों से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि प्राइवेट मेंबर बिल आपका बिल है, आपसे आग्रह करूंगा कि सदन चलने दें. हम सभी को प्राइवेट मेंबर बिल के लिए एलाऊ करेंगे. स्पीकर ने आज ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई. संसदीय कार्य मंत्री और राज्यमंत्री विपक्ष के नेता से मिले. चेयर चिंतित है. ये डेडलॉक कैसे खत्म होगा. आप शनिवार-रविवार को अपने क्षेत्र में जाकर जनता से पूछिएगा. वो आपको हंगामा करते देखना चाहते हैं, अपनी समस्याएं उठाते देखना चाहते हैं. आप हंगामा करके देश की जनता का अहित कर रहे हैं. उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहे हैं. यह जो आचरण कर रहे हैं, वह इसकी गरिमा के अनुकूल नहीं है. यह सदन ऐतिहासिक है. सरकार जब हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है, स्पीकर साहब ने पहल की है, सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की है, फिर इस गतिरोध का कारण क्या है. आप सरकार से जवाब चाह रहे हैं, सरकार जवाब देने के लिए तैयार है. फिर सदन में व्यवधान क्यों. सदन को बाधित मत करिए. सरकार चर्चा के लिए तैयार है, मैं आपको एलाऊ करने के लिए तैयार हूं.
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी. 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो आसन पर जगदंबिका पाल आए हैं. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच आसन की ओर से लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बाद सभी दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक की. इस बैठक में इस बात पर सहमति बन गई है कि सदन की कार्यवाही 28 जुलाई, सोमवार से नियमित चलेगी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल संसद परिसर स्थित उनके कार्यालय में पहुंचे हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं से मोदी सरकार के मंत्रियों की इस मुलाकात के पीछे जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग के नोटिस को लेकर चर्चा वजह बताई जा रही है. गौरतलब है कि लोकसभा में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग के नोटिस पर सरकार और विपक्ष, दोनों ही पक्ष के सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. इस नोटिस पर समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं.
(इनपुट- मौसमी सिंह)
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 जब दोबारा शुरू हुई, प्रश्नकाल के तहत एक सवाल का कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे थे. विकसित कृषि संकल्प अभियान से जुड़े सवाल पर शिवराज अपना जवाब भी पूरा नहीं कर पाए थे, कि हंगामे के कारण आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने सदन की कार्यवाही सोमवार, दिनांक 28 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर कहा कि सवाल किसान, महिला और गरीब से जुड़ा हुआ है. मैं जवाब देना चाहता हूं. विपक्ष की नारेबाजी के बीच शिवराज सिंह चौहान विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर बीजेपी के सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण के सवाल का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 7 हजार नौ सौ से ज्यादा गांवों में हमारे वैज्ञानिक गए और बीज से लेकर फसल तक जानकारी लेकर गए. किसानों के सवालों का जवाब दे रहा हूं, ये हंगामा ठीक नहीं है.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. आसन पर घनश्याम तिवाड़ी आए हैं. घनश्याम तिवाड़ी ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू कराई है. विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं.
राज्यसभा में शून्यकाल शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. आसन से उपसभापति हरिवंश ने जैसे ही जीरो ऑवर शुरू करते हुए घनश्याम तिवाड़ी का नाम लिया, हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित कमल हासन, राजाथी, एसआर शिवलिंगम और पी विल्सन ने सदस्यता की शपथ ली. इसके बाद आसन से उपसभापति हरिवंश ने लिस्टेड बिजनेस लेना शुरू किया. फिलहाल, राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. सदस्य अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र सभा पटल पर रख रहे हैं.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने ही विपक्षी सदस्य एसआईआर के मुद्दे पर तख्तियां लहराते हुए वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर ओम बिरला ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप नहीं है. अगर किसी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं, तो आइए. हम सरकार से बात कर कोई रास्ता निकालेंगे. इस तरह से सदन में नियोजित गतिरोध ठीक नहीं है. विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस का जिक्र किया और सेना के शौर्याी की चर्चा की. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कल दिनांक 26 जुलाई को संपूर्ण राष्ट्र भारतीय सेना के अदम्य साहस, वीरता और पराक्रम के अमर प्रतीक करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मना रहा है. उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध में हमारी सेना ने कठिन भौगोलिक बाधाओं, प्रतिकूल मौसम का सामना करते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा में अपनी असाधारण वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और संकल्प का परिचय दिया और अनंत विजय प्राप्त की है. आज इस अवसर पर हम अपने वीर सैनिकों को नमन करते हैं. उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने अपने राष्ट्र की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. आज के दिन हम उन शहीदों के परिवारों के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं. लोकसभा में करगिल शहीदों के सम्मान में मौन भी रखा गया.
साउथ के फिल्म अभिनेता कमल हासन ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली है. शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना शुरू किया. सबसे पहले कमल हासन ने शपथ ली है. कमल हासन के बाद डीएमके की राजाथी, एसआर शिवलिंगम और पी विल्सन ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली.
विपक्षी सदस्यों ने शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बिहार एसआईआर को लेकर प्रोटेस्ट किया. गांधी प्रतिमा के समक्ष इस प्रोटेस्ट में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं.