'वे जमीन से जुड़े नेता थे...', शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, लालू ने भी किया याद

पीएम मोदी ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनसेवा के क्षेत्र में निरंतर समर्पण के साथ अपनी पहचान बनाई. वह विशेष रूप से आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के प्रति अत्यंत समर्पित थे. उनके निधन से गहरा दुःख हुआ है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं. मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर शोक व्यक्त किया है.'

Advertisement
शिबू सोरेन लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. (File Photo: ITG) शिबू सोरेन लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. (File Photo: ITG)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का आज सुबह 8:56 बजे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. लगभग डेढ़ महीने पहले उन्हें स्ट्रोक भी आया था.

उनके निधन की पुष्टि झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके बेटे हेमंत सोरेन ने की. एक भावुक संदेश में हेमंत ने लिखा, 'आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं...'

Advertisement

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनसेवा के क्षेत्र में निरंतर समर्पण के साथ अपनी पहचान बनाई. वह विशेष रूप से आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के प्रति अत्यंत समर्पित थे. उनके निधन से गहरा दुःख हुआ है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं. मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर शोक व्यक्त किया है.'

यह भी पढ़ें: जंगल की सियासत से दिल्ली दरबार में धमक तक... झारखंड के नायक शिबू सोरेन की कहानी!

लालू यादव बोले- 'हमसे उनका घनिष्ठ संबंध था'

पटना में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. लालू ने कहा, 'वो दलित, आदिवासियों के महान नेता थे. हमसे उनका घनिष्ठ संबंध था. हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.'

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'शिबू सोरेन झारखंड के उन कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से जनजातीय समाज के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए आजीवन संघर्ष किया. वे हमेशा जमीन और जनता से जुड़े रहे. मेरा भी उनसे लंबा परिचय रहा. उनके निधन से मुझे बहुत दुःख हुआ है. उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

प्रमोद तिवारी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'शिबू सोरेन आदिवासियों की सबसे बुलंद आवाज, सबसे बड़ी पहचान और सबसे ऊंचा सम्मान थे. उन्होंने हमेशा गरीबों, मजदूरों और विशेष रूप से आदिवासियों के हक में आवाज उठाई. मुझे नहीं लगता कि उनसे बड़ा कोई आदिवासी चेहरा है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व CM और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

संजय राउत बोले- 'राज्यसभा में उनकी सीट मेरे ठीक बगल में थी'

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, 'हम हमेशा शिबू सोरेन को याद करेंगे. आदिवासी राज्य से आकर उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में जो जगह बनाई, वो असाधारण है. झारखंड के लोगों के लिए वे किसी भगवान से कम नहीं थे. शिबू सोरेन राज्यसभा के सदस्य थे और उनकी सीट मेरे ठीक बगल में थी. मैं हमेशा उनकी पार्टी के सांसदों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछता रहता था. दो दिन पहले मुझे बताया गया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और आज उनका निधन हो गया. उद्धव ठाकरे और पूरा परिवार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement