'सिंधु जल समझौता हमें कतई मंजूर नहीं, हमारी नदियां दुश्मन के खेतों को सींच रहीं', लाल किले से PM मोदी का ऐलान

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से पाकिस्तान को साफ-साफ संदेश देते हुए कहा कि सिंधु जल समझौता का मौजूदा स्वरूप भारत को कतई मंजूर नहीं है. किसान हित में, राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत से निकलती नदियों का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रही है. और मेरे देश के किसान और मेरे देश की धरती पानी के बिना प्यासी है.

Advertisement
PM मोदी ने कहा 7 दशकों में सिंधु जल समझौते से अकल्पनीय नुकसान हुआ है. (Photo: ITG) PM मोदी ने कहा 7 दशकों में सिंधु जल समझौते से अकल्पनीय नुकसान हुआ है. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के पर्व पर लाल किले की प्राचीर से संदेश दिया है कि पाकिस्तान के साथ संबंधों की बात होगी तो खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा. ये भारत ने तय कर लिया है. पाकिस्तान के साथ स्थगित किए गए सिंधु जल समझौते का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण और कितना एकतरफा है.

Advertisement

PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि भारत से निकलती नदियों का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रही है. और मेरे देश के किसान और मेरे देश की धरती पानी के बिना प्यासी है. ये ऐसा समझौता था. इसने पिछले सात दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिन्दुस्तान के हक का जो पानी है उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ भारत के किसानों का, भारत का हक है. 

पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौते को इसके मौजूदा स्वरूप में मानने से इनकार करते हुए कहा कि भारत कतई सिन्धु समझौते के जिस स्वरूप को दशकों तक सहा है, उस स्वरूप को आगे नहीं सहा जाएगा. किसान हित में, राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है. 

इससे पहले पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने दुश्मन को उसकी कल्पना से परे सजा दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें आज बहुत गर्व है कि आज उन्हें लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के जवानों को सैल्यूट करने का गर्व मिला है. हमारे वीर जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले से पैदा हुए गुस्से की अभिव्यक्ति ऑपरेशन सिंदूर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025 Live: 'भारत में बने फाइटर जेट के इंजन...', लाल किले से PM मोदी ने दिया 'मेड इन इंडिया' का नया टागरेट

पीएम मोदी ने आतंक के पैरोकारों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि हमारा देश कई दशकों से आतंक के दंश को झेलता आया है, अब हमने न्यू नॉर्मल तय कर लिया है.  अब हम आतंक को पालने पोसने वालों को और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वालों को अब हम अलग अलग नहीं मानेंगे. वे मानवता के समान दुश्मन हैं, इनके बीच कोई फर्क नहीं है.  पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं हैं. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अरसे से चला आया है, अब ब्लैकमेल नहीं सहा जाएगा. आगे भी अगर दुश्मनों ने कोशिश जारी रखी तो हमारी सेना तय करेगी, सेना की शर्तों पर, सेना के समय और तौर तरीके और लक्ष्य पर अब हम अमल में लाकर रहेंगे. हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement