Advertisement

Independence Day 2025: 10 साल में सुरक्षित होगा देश का हर अहम ठिकाना, PM मोदी ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा कवच 'सुदर्शन चक्र' का ऐलान

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 अगस्त 2025, 3:25 PM IST

पीएम मोदी देश के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर जोर दिया. पीएम मोदी का यह भाषण उनका स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया अब तक का सबसे लंबा भाषण था जो 103 मिनट का रहा. उन्होंने 2024 के स्वतंत्रता दिवस  मौके पर 98 मिनट तक भाषण दिया था. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा (File Photo: PTI)

Independence Day 2025 LIVE: भारत को आजाद हुए 79 साल हो गए हैं. 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से देश को आजादी मिली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है. उन्होंने लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया.

आज ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी देश के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर जोर दिया. पीएम मोदी का यह भाषण उनका स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया अब तक का सबसे लंबा भाषण था जो 103 मिनट का रहा. उन्होंने 2024 के स्वतंत्रता दिवस  मौके पर 98 मिनट तक भाषण दिया था. 

9:18 AM (3 महीने पहले)

जो तपा है, उसने ही इतिहास रचा है, बोले PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है. उसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है उसने ही समय को मोड़ा है और समय को मोड़ देने का भी यही समय है. सही समय है. हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे. 

9:14 AM (3 महीने पहले)

सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेंगे, बोले पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने जा रहा है. ये सुदर्शन चक्र पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मन के हमले को ध्वस्त तो करेगा ही लेकिन साथ ही कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिटबैक भी करेगा. हम सुदर्शन चक्र मिशन को अगले दस साल में प्रखरता से आगे बढ़ाएंगे. इसके तहत 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से कवर किया जाएगा. इस सुरक्षा का कवच लगातार विस्तार होता जाएगा. देश का हर नागरिक सुरक्षित महूसस करे. इसके लिए मैं 2035 तक इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार देना चाहता हूं इसलिए श्रीकृष्ण से प्रेरणा पाकर हमने सुदर्शन चक्र की राह को चुना है.

 

यह भी पढ़ें: 10 साल में सुरक्षित होगा देश का हर अहम ठिकाना, PM मोदी ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा कवच 'सुदर्शन चक्र' का ऐलान

9:06 AM (3 महीने पहले)

हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करेंगे, बोली पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने घुसपैठियों के संकट को लेकर कहा कि सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी बदल रही है. हम अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकते. घुसपैठिए, आदिवासियों को भ्रमित करते हैं. वे आदिवासियों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं. मैं देश को इस चुनौती से आगाह करना चाहता हूं. हमने इसके लिए हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: GST में सुधार, नए रोजगार... इस स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने दिए दो बड़े उपहार

9:01 AM (3 महीने पहले)

RSS की 100 साल की यात्रा पर देश गर्व करता है, बोले पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि आज से 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का जन्म हुआ. सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन आरएसएस की पहचान रही है. आरएसएस मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकरचला है. यह दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है. इसका 100 साल का इतिहास है. मैं आज लाल किले की प्राचीर से आरएसएस की 100 साल की इस यात्रा में सभी स्वयंसेवियों को नमन करता हूं.

Advertisement
8:55 AM (3 महीने पहले)

लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के 2 बड़े ऐलान

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दो बड़े ऐलान किए. पीएम मोदी ने कहा कि इस दीवाली सरकार जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रही है. इससे लोगों को टैक्स से राहत मिलेगी. इसके साथ ही आज से पीएम मोदी ने देशभर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया. इस योजना के कहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वालों को सरकार की तरफ से 15000 रुपये दिए जाएंगे. उन कंपनियों को भी सरकार प्रोत्साहित करेगी. इस योजना से देश के 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा.

8:52 AM (3 महीने पहले)

'किसानों, मछुआरों और कामगारों के हित में मोदी दीवार खड़ी है'

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि किसानों की मेहनत रंग ला रही हैं. उत्तम और उन्नत खाद, पानी, बीज उपलब्ध है. हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मछली और सब्जी उत्पादक हैं. हमारे उत्पाद दुनिया के बाजार में छाए हैं. किसानों को फसल बीमा का भरोसा है. पीएम धन-धन्य कृषि योजना जिनमें देश के 100 एस्पिरेशन जिले होंगें, वहां किसानों को मदद मिलेगी. मोदी दीवार किसानों, मछुआरों और कामगार नागरिकों के हित में बनकर खड़ी है. सरकार फाइलों में नहीं देश के नागरिकों की लाइफ में चलनी चाहिए. सरकार की योजनाएं तो पहले भी आती थीं. हमने उनको जमीन पर उतारा है. हमने लोगों के विश्वास जगाया. आयुष्मान भारत योजना ने बीमारियों और स्वस्थ जीवन के भरोसे से जीना सिखाया है. पीएम स्वनिधि योजना बदलाव की धारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैं.

8:47 AM (3 महीने पहले)

लोगों की लाइफ में सरकार होनी चाहिए, बोले पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी क्या होती है? मैं जानता हूं. इसलिए मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए. सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए. उनके लिए सकारात्मक रूप से सरकार एक्टिव हो. इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए हम योजनाओं को जमीन पर उतार रहे हैं. आज पीएम आवास योजना से चार करोड़ गरीबों को घर दिया गया है. ये सिर्फ चार दीवारें नहीं हैं, उनके सपने हैं. पीएम सुनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ मिला है. आज वे भी यूपीआई से पैसे लेते और देते हैं. लोगों की लाइफ में सरकार होनी चाहिए. उसी से जमीन से जुड़ी योजनाएं बनती है और जब जमीन से जुड़ी हुई योजना आती है तो वह जीवन में बदलाव लाने का सशक्त माध्यम बन जाती है.

8:35 AM (3 महीने पहले)

विकसित भारत रोजगार योजना आज से देशभर में लागू

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि देश के नौजवानों के लिए बड़ी खबर है. आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है. निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. 

8:33 AM (3 महीने पहले)

मैं दिवाली पर आपको डबल तोहफा दूंगा, बोले पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है. इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं. बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है. समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो. हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा. जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी. 

 

Advertisement
8:27 AM (3 महीने पहले)

किसी की लकीर छोटी करने में ऊर्जा ना खपाएं: पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि हमें किसी की भी लकीर छोटी नहीं करनी है. किसी की लकीर को छोटा करने में हमें अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमें अपनी लकीर लंबी करनी है. हम अगर अपनी लकीर लंबी करते हैं तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी और ऐसे समय में जब वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है तो समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोते नहीं रहें बल्कि हिम्मत के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहे. अगर हमने ये रास्ता चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता. उन्होंने कहा कि बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा है. लेकिन अब हमें और नई ताकत से जुटना है.

8:22 AM (3 महीने पहले)

हमें आत्मनिर्भरता में बेस्ट होना है, बोले प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर बनने के लिए हमें बेस्ट होना है. यही समय की मांग है इसलिए मैं आज बार-बार आग्रह कर रहा हूं और देश के सभी इंफ्यूलएंसर्स से कहना चाहता हूं कि आइए, ये किसी राजनतीकि दल का एजेंडा नहीं है. भारत हम सबका है. हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को साकार करना है. आने वाला युग EV का है. दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र होना चाहिए. हमें प्रॉडक्शन की लागत भी घटानी होगी.

8:18 AM (3 महीने पहले)

ये नया इतिहास बनाने का समय है, मैं आपके साथ हूं: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुद्रा योजना से लोन लेकर कारोबार कर रहे हैं. सरकार के नियमों में बदलाव करना है. 2047 दूर नहीं है, एक-एक पल की कीमत है और हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते. ये आगे बढ़ने का अवसर है. बड़े सपने देखने का अवसर है. संकल्प के लिए समर्पित होने का अवसर है और जब सरकार और मैं स्वयं आपके साथ हूं तो हम नया इतिहास बना सकते हैं. हमारे MSME का लोहा दुनिया मानती है. हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है. हमें क्वालिटी में निरंतर नई ऊंचाइयों को छूना है. 

8:09 AM (3 महीने पहले)

मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन होना चाहिए, पीएम मोदी बोले

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि तकनीक के चलते कुछ देश शिखर तक पहुंचे हैं. हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं. नेशनल डीप वाट मिशन जल्द शुरू होगा. समंदर में गैस और तेल के भंडार छिपे हुए हैं. हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर में तेजी से काम हो रहा है. हम स्पेस में अपना स्पेस सेंटर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं लाल किले के प्राचीर से देश के युवाओं, इंजीनियरों और पेशेवरों का आह्वान करता हूं कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं हो सकता. होना चाहिए. लड़ाक विमानों के लिए अपना इंजन होना चाहिए. 

8:04 AM (3 महीने पहले)

'10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जारी', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं. 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जारी है. परमाणु ऊर्जा की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ाएंगे. इस सेक्टर में निजी क्षेत्र के लिए रास्ते खुल गए हैं. 

Advertisement
8:01 AM (3 महीने पहले)

सेमीकंडक्टर और ऊर्जा में भारत आत्मनिर्भर बनेगा: लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर बनाने का कारखाना लगाने की योजना 50-60 साल पहले आई लेकिन फाइलें अटक गई, लटक गई और भटक गई. 50 साल पहले सेमीकंडक्टर की फाइल दब गई थी. लेकिन अब मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर बाजार में आएगा. छह यूनिट बन गई हैं और चार और सेमीकंडक्टर प्लान को हरी झंडी दी गई है. लेकिन इस साल के अंत तक भारत की बनी हुई, भारत में बनी हुई भारत के लोगों द्वारा बनी हुई सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी. ऊर्जा के क्षेत्र में हम सब जानते हैं कि एनर्जी के लिए बहुत सारे देशों पर निर्भर हैं. पेट्रोल, डीजल, गैस के लिए हमें लाखों करोड़ों रुपयों खर्च करने पड़ते हैं. हमें इस संकट से देश को आत्मनिर्भर बनाना है. आज 11 वर्ष में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ चुकी है. 

 

 

7:57 AM (3 महीने पहले)

दुश्मन को पता भी नहीं चला कौन से हथियार थे: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि गुलामी ने हमें गरीब बना दिया था. आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है. इसलिए हमारे सामर्थ्य को बचाए रखने बनाए रखने और बढ़ाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है. हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा कि मेड इन इंडिया ने कमाल कर दिया. दुश्मन को भी पता नहीं चला कि कौन-कौन से हथियार थे. अगर हम आत्मनिर्भर ना होते, क्या ऑपरेशन सिंदूर इतनी तीव्र गति से कर पाते. पता नहीं कौन साजो-सामनान मिलेगा, इसकी चिंता बनी रहती. लेकिन हमें मेड इन इंडिया की शक्ति सेना के हाथ में दी इसलिए बिना चिंता, बिना रुकावट, बिना हिचकिचाहट, हमारी सेना अपना पराक्रम करती रही. ये पिछले 10 साल से लगातार डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का मिशन लेकर चले हैं.

7:51 AM (3 महीने पहले)

सिंधु समझौता एकतरफा था: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय किया है खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है. हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा. इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक है. सिंधु समझौता एक तरफा और अन्यायपूर्ण था. राष्ट्रहित में ये समझौता मंजूर नहीं है. 

 

7:49 AM (3 महीने पहले)

न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे: लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

15 अगस्त का विशेष महत्व भी देख रहा हूं. आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी और पहलगाम में सीमापार से आतंकियों ने आकर जिस तरह कत्लेआम किया. धर्म पूछ-पूछकर लोगों को मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलियां, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है, रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. देश के सीने को झलनी कर दिया गया है. हमने आतंक को और आतंकी को पालने-पोसने वालों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. वो मानवता के समान दुश्मन हैं. उनमें कोई फर्क नहीं है. भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से हो रही है. लेकिन हम इसे नहीं सहेंगे. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.

7:41 AM (3 महीने पहले)

हमने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का पर्व संकल्पों का पर्व है. एकता की भावना को देश मजबूती दे रहा है. संविधान प्रकाश स्तंभ बन देश को प्रकाश दे रहा है. ये सामूहिक सिद्धियों का पर्व है. लाल किले पर आज कई विशेष महानुभाव उपस्थित हैं. हमने धारा 370 की दीवार गिराकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.

 

Advertisement
7:36 AM (3 महीने पहले)

ये महापर्व 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प है: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं. भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है. 

7:31 AM (3 महीने पहले)

पीएम मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहरा दिया है. 

 

7:26 AM (3 महीने पहले)

पीएम मोदी ने परेड का किया निरीक्षण

Posted by :- Ritu Tomar

लाल किला पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने परेड का निरीक्षण किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

 

7:15 AM (3 महीने पहले)

प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पहुचंकर बापू को किया नमन

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे हैं, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया. वह थोड़ी देर में लाल किला पहुंचेंगे और प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. 

 

7:06 AM (3 महीने पहले)

स्वतंत्रता दिवस के साथ ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन का जश्न

Posted by :- Ritu Tomar

देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम नया भारत है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी गुटों के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था. आज ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं. ऐसे में आजादी के जश्न के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जश्न मनाया जा रहा है. 

Advertisement
6:37 AM (3 महीने पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज का दिन हमारे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जब हम अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी और उनके द्वारा प्रदत्त आज़ादी का जश्न मनाते हैं. हमें न केवल अपने इतिहास को याद रखना चाहिए, बल्कि यह सोचने का भी समय है कि हम अपने देश को कैसे एक विकसित और सशक्त राष्ट्र बना सकते हैं. 

 

6:35 AM (3 महीने पहले)

मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली स्थित आवास पर फहराया तिरंगा

Posted by :- Anurag

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति की भावना को प्रकट किया. 

 

6:32 AM (3 महीने पहले)

अमित शाह ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, 'आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं. साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.

 

6:20 AM (3 महीने पहले)

लाल किले की सजावट और पोस्टर्स के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी

Posted by :- Anurag

दिल्ली में लाल किले को आज 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पूरी तरह सजाया गया है. समारोह की तैयारियों में झंडे, बैनर और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर भी शामिल हैं. लाल किले और आसपास के क्षेत्र में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

 

6:10 AM (3 महीने पहले)

Independence Day 2025: किसने कितनी बार फहराया झंडा?

Posted by :- Anurag

लाल किले में पहली बार झंडा जवाहरलाल नेहरू ने 1947 में फहराया था. उसके बाद उन्होंने लगातार 1963 तक 17 बार झंडा फहराया. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1976 तक और 1980 से 1980 तक 16 बार झंडा फहराया. आज 12वीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से झंडा फहराने जा रहा हैं. 2004 से लेकर 2013 तक मनमोहन सिंह ने 10 बार झंडा फहराया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी है. पहले यह रिकॉर्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम था, जिन्होंने 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था. लेकिन 2024 में मोदी ने इसे तोड़ते हुए 98 मिनट का भाषण दिया.

Advertisement
5:57 AM (3 महीने पहले)

Independence Day 2025: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Posted by :- Anurag

सुबह 7:30 बजे: कार्यक्रम की शुरुआत

सुबह 7:35 बजे: राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा

सुबह 7:37 बजे: राष्ट्रीय सलामी और राष्ट्रगान

सुबह 7:45 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे

सुबह 8:15 बजे: राष्ट्रगान गान होगा

5:55 AM (3 महीने पहले)

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में जश्न

Posted by :- Anurag

पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में एक दिन पहले ही डूबा नजर आया. राजधानी दिल्ली का कर्तव्य पथ हो, अमृतसर का बाघा बॉर्डर हो या हैदराबाद का चार मीनार, सभी जगह स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे से जगमगाते नजर आए. बाघा बॉर्डर हर साल की तरह इस बार भी विशेष आयोजन किया गया. यहां सीमा सुरक्षा बल द्वारा तिरंगे को सम्मानित करते हुए झंडा-उत्थान समारोह का आयोजन किया.

 

 

फोटो क्रेडिट: पीटीआई 

5:24 AM (3 महीने पहले)

Independence Day 2025 Live: वाहनों की चेकिंग कर रहे दिल्ली पुलिस

Posted by :- Anurag

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश-दुनिया के वीवीआईपी लोग शामिल होने वाले हैं. समारोह की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं. दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से दाखिल होने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग की हो रही है.


 

5:10 AM (3 महीने पहले)

दिल्ली पुलिस की एजवाइजरी

Posted by :- Anurag

दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एजवाइजरी जारी की है. आज सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लाल किले और उसके आसपास के इलाके में लागू रहेंगे. कई सड़कें बंद रहेंगी और बस मार्गों को बदला गया है, ताकि यातायात सुचारू रहे और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.


 

5:01 AM (3 महीने पहले)

Swatantrata Diwas Live: पीएम मोदी 12वीं बार लाल किले के प्राचीर से देश को करेंगे संबोधित

Posted by :- Anurag

79वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. हर साल की तरह, इस बार भी प्रधानमंत्री का भाषण देश के सामने एक नई दिशा, नई उम्मीद और नई ऊर्जा लेकर आएगा. इस बार की थीम 'नया भारत' है. ये 12वीं बार होगा कि प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

इस साल का स्वतंत्रता दिवस बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में ग्यारह अग्निवीर भी शामिल होंगे. स्पेशल गेस्ट के तौर पर देशभर से 85 ग्राम सरपंचों को आमंत्रित किया गया है. 

लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे. दिल्ली के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) प्रधानमंत्री को सलामी मंच तक ले जाएंगे.