राज्यसभा या लोकसभा, जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया कहां शुरू होगी? रिजिजू ने खत्म किया सस्पेंस

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए सरकार ने लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के 152 सांसदों के हस्ताक्षर वाला प्रस्ताव स्पीकर को दिया है. विपक्ष ने मॉनसून सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा में इससे संबंधित प्रस्ताव दे दिया था. अब किरेन रिजिजू ने साफ कर दिया है कि जस्टिस वर्मा को हटाने की प्रक्रिया किस सदन में शुरू होगी.

Advertisement
जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया पर साफ हुई तस्वीर (Photo: ITG) जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया पर साफ हुई तस्वीर (Photo: ITG)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग का मामला सुर्खियों में है. जस्टिस वर्मा को हटाने की प्रक्रिया राज्यसभा में शुरू होगी या लोकसभा में, इसे लेकर भी कयासों का दौर चल रहा था. इसे लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया है कि जस्टिस वर्मा को हटाने की प्रक्रिया लोकसभा में शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा है कि सभी राजनीतिक दल इस बात पर सहमत हैं कि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए. किरेन रिजिजू ने कहा कि हमें किसी भी तरह के भ्रम में नहीं रहना चाहिए. जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की कार्यवाही लोकसभा में शुरू की जाएगी.

Advertisement

जजेस इंक्वायरी एक्ट के मुताबिक लोकसभा में कार्यवाही पूर्ण होने के बाद इसे राज्यसभा में भेजा जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा पर लगे आरोप की जांच के लिए जल्द ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी के गठन का ऐलान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत! PM के स्टेटमेंट की डिमांड पर आया रिजिजू का बयान

सरकार से जुड़े शीर्ष सूत्रों की मानें तो जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए विपक्षी सदस्यों की ओर से जो प्रस्ताव जगदीप धनखड़ को दिया गया था, वह अब बेकार हो गया है. सूत्रों का दावा है कि नियमों के मुताबिक इस प्रस्ताव को राज्यसभा में नहीं रखा गया है. गौरतलब है कि विपक्ष के सांसदों ने मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा के तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ को जस्टिस वर्मा को हटाने के महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में नए सदस्यों ने ली शपथ, शिवराज पूरी नहीं कर पाए अपनी बात... हंगामे से नहीं चल सके दोनों सदन

विपक्षी सांसदों की ओर से दिए गए प्रस्ताव के नोटिस को जगदीप धनखड़ ने स्वीकार भी कर लिया था और इसकी जानकारी सदन में भी दे दी थी. उन्होंने सेक्रेटरी जनरल से प्रक्रिया शुरू करने लिए कहा था, लेकिन उसी दिन देर शाम तक उनके तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की खबर आ गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement