'रावण के अहंकार, बाबर के अत्याचार से नहीं मिटा सनातन, इन तुच्छ लोगों से...', उदयनिधि के बयान पर CM योगी का पलटवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग अपनी मूर्खता से सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता है वह थूक उन्हीं के ऊपर गिरेगा. रावण और हिरण्याकश्यप और कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी थी. लेकिन उनका सबकुछ मिट गया, कुछ नहीं बचा. पर ईश्वर बचा और आज भी है. सनातन धर्म सत्य है कभी नहीं मिट सकता है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

देश में सनातन को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन पर उंगली उछालने वालों पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा कि जब देश सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को कमजोर करने के लिए सनातन पर उंगली उठाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन विरोध करने वाले भूल गए हैं कि रावण के अहंकार, बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से भी सनातन मिट नहीं पाया था. ऐसे में ये तुच्छ लोग कहां से सनातन को मिटा पाएंगे.

Advertisement

सनातन का विरोध करने वाले मिट गए

सीएम योगी ने कहा कि सत्य एक है. लेकिन लोग अपनी मूर्खता से सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता है वह थूक उन्हीं के ऊपर गिरेगा. रावण और हिरण्याकश्यप और कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी थी. लेकिन उनका सबकुछ मिट गया, कुछ नहीं बचा. पर ईश्वर बचा और आज भी है. सनातन धर्म सत्य है कभी नहीं मिट सकता है.

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अच्छे प्रदेशों में है. यह ईश्वर की कृपा है. सनातन जब खड़ा हुआ तब अयोध्या में राम मंदिर और काशी में बढ़ा और बढ़ता रहेगा.

उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा था?

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के एक बयान से सनातन पर बहस शुरू हुई थी. उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.'

Advertisement

सनातन पर विवाद बढ़ने पर पीएम मोदी ने भी इस पर सख्ती से जवाब देने को कहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंत्रियों के साथ बैठक की थी. इसमें पीएम मोदी ने NDA के मंत्रियों से कहा था कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का सही से (तथ्यों के साथ) जवाब दिया जाए.

बेटे के समर्थन में आगे आए थे एमके स्टालिन

सनातन धर्म पर बेटे की टिप्पणी के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि का बचाव किया. एमके स्टालिन ने उदयनिधि के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि भाजपा समर्थक ताकतें दमनकारी सिद्धांतों के खिलाफ रुख बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं. उन्होंने झूठी कहानी फैलाई कि उदयनिधि ने सनातन विचारों वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement