Happy Sawan 2024 Wishes: शिवभक्तों को भेजें ये मैसेज, खास अंदाज में दें सावन की शुभकामनाएं

Sawan 2024: शिवभक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज (सोमवार), 22 जुलाई 2024 से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है. ये माह महादेव की पूजा-अर्चना को समर्पित है. मान्यता है कि इन योग में शिव जी की पूजा आराधना करने पर मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Advertisement
Sawan Wishes in Hindi (सावन की शुभकामनाएं) Sawan Wishes in Hindi (सावन की शुभकामनाएं)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

Sawan Wishes, Messages, Quotes, SMS, Whatsapp Status in Hindi: सावन महीने की शुरुआत आज (सोमवार), 22 जुलाई से हो गई है. भगवान शिव के भक्तों के लिए यह महीना खास होता है.ये माह महादेव की पूजा-अर्चना को समर्पित है.सावन के पहले सोमवार को व्रत रखने का भी विधान है. इस उपवास को रखने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. मान्यता है कि इन योग में शिव जी की पूजा आराधना करने पर मनोकामनाएं पूरी होती हैं.ऐसे में आज के दिन अपने दोस्तों और प्रियजनों को भगवान शिव की भक्ति से भरे खास संदेश भेजकर सावन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

Happy Sawan 2024 Wishes Images, Quotes, Status

हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

> सत्य शिव हैं 
अनंत शिव हैं 
अनादि शिव हैं
ओंकार शिव हैं. 
शिव ही ब्रह्म
शिव ही शक्ति हैं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
इनकी पूजा से भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

 

है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोलेनाथ
सावन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

शिव की शक्ति, भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दें,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले.

Advertisement

 

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन मास की हार्दिक बधाई

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement