राजधानी दिल्ली में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम पहुंचने वाले हैं. जो बाइडेन को पहले 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचना था, लेकिन व्हाइट हाउस की ताजा जानकारी के मुताबिक अब बाइडेन आज यानी 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे. व्हाइट हाउस के मुताबिक, जो बाइडेन शाम करीब 7 बजे राजधानी दिल्ली आ जाएंगे. दिल्ली आने के साथ ही वो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.
जो बाइडेन (Joe Biden) का ये दौरा अब चार की बजाय तीन दिन का होगा. वो एयरफोर्स वन से दिल्ली पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा के बाद बाइडेन 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक में हिस्सा लेंगे. अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि इस बैठक में भारत और अमेरिका दुनिया की तमाम समस्याओं पर बेहद अहम बातचीत करेंगे.
व्हाइट हाउस (White House) ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं, जहां वह वैश्विक अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सहयोगियों और भागीदारों के साथ बातचीत करेंगे.
जिस होटल में ठहरेंगे बाइडेन, वो पहले कर चुका इन हस्तियों की मेजबानी
भारत में अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन के स्वागत में तमाम तैयारियां की गई हैं. हवाई अड्डे से लेकर होटल तक उनका स्वागत अतिथि देवो भव की तर्ज पर करने का इंतजाम है. बाइडेन दिल्ली के आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेंगे. इससे पहले ये होटल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी कर चुका है.
बाइडेन का होगा सबसे बड़ा काफिला
दिल्ली के आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल की प्रत्येक मंजिल पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सीक्रेट सर्विस के कमांडो तैनात किए जाएंगे. बाइडेन होटल की 14वीं मंजिल पर दो बेडरूम वाले ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट 'चाणक्य' में रुकेंगे. बाइडेन को होटल की 14वीं मंजिल पर ले जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः G-20 Summit के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, द्विपक्षीय मुलाकातों समेत ये है पूरा शेड्यूल
दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सीक्रेट सर्विसेज के तीन सौ अमेरिकी कमांडो के घेरे में रहेंगे. सबसे बड़ा काफिला भी बाइडेन का ही होगा, जिसमें 55 से 60 गाड़ियां शामिल होंगी.
इन कुछ खास वजहों से गहरी हुई भारत अमेरिका की दोस्ती
पिछले कुछ समय में भारत और अमेरिका की दोस्ती गहरी हुई है. इसकी कुछ खास वजहें हैं. इस दोस्ती के पीछे चीन के विस्तारवाद पर लगाम, दक्षिण चीन सागर में चीन की दबंगई का विरोध, भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और ग्लोबल साउथ का मार्केट, रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच साझेदारी, अमेरिकी चुनाव में भारतीय लोगों की अहम भूमिका जैसी बातें शामिल हैं. इन सभी बातों के बीच अमेरिका ने दावा किया है कि वो भारत की अध्यक्षता में जी-20 की बैठक को कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
शनिवार को G-20 के इन खास सत्र में होंगे शामिल
शनिवार को जो बाइडेन जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दो महत्वपूर्ण सत्र 'वन अर्थ' और 'वन फैमिली' में शामिल होंगे. इसी के साथ वह वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी पर केंद्रित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दिन का समापन अन्य G-20 नेताओं के साथ डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा.
G20 नेताओं के साथ रविवार को राजघाट जाएंगे बाइडेन
रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अन्य G20 नेताओं के साथ राजघाट स्मारक जाएंगे. इसके बाद, बाइडेन नई दिल्ली से हनोई, वियतनाम के लिए रवाना होंगे. हनोई में बाइडेन की मुलाकात वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग से होगी. इसके बाद महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के साथ एक बैठक होगी, जहां दोनों नेता अपना बयान देंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ बाइडेन अपनी यात्रा का समापन करेंगे.
दिल्ली-एनसीआर के इन होटलों में ठहरेंगे विदेशी मेहमान
विदेशी मेहमानों को राजधानी दिल्ली के 23 तो NCR के 9 होटलों में ठहराने का प्लान है. जिन होटलों में मेहमान रुकेंगे, उनमें ओबरॉय, इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित ITC मौर्या, ताज मान सिंह होटल, लीला पैलेस, ताज पैलेस, अशोका होटल, ललित, शांगरीला, हयात रीजेंसी, ली मेरिडियन, विवांता ताज, शेरेटन को चुना गया है.
इसके अलावा द सूर्या, होटल पुलमैन, जेडब्ल्यू मेरियट होटल, इरोस होटल, रेडिशन ब्लू प्लाजा महिपालपुर, क्लेरिज, लीला एंबिएंस गुरुग्राम, ट्राइडेंट गुरुग्राम, द ओबरॉय गुरुग्राम, ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम, हयात रीजेंसी गुरुग्राम, आईटीसी ग्रैंड भारत गुरुग्राम, द लीला एंबियंस कन्वेंशन शाहदरा, विवांता सूरजकुंड और क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः 100KM दूर की हरकतों पर भी नजर, 23 होटलों पर 24 घंटे पहरा... आज भारत पहुंचेंगे 20 मुल्कों के नेता, ऐसी हैं तैयारियां
G20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
सैंड आर्टिस्ट ने समुद्र तट पर बनाई बाइडेन की तस्वीर, लिखा- वेलकम टू भारत
इस बीच सैंड आर्ट के लिए दुनियाभर में मशहूर कलाकार सुदर्शन पटनायक G20 के लिए भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का अनोखे अंदाज में स्वागत कर रहे हैं. पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर रेत से बाइडेन की प्रतिमा बनाई है और इस पर "WELCOM TO BHARAT" लिखा है. बाइडेन ही नहीं जी-20 देशों के तमाम नेताओं का भारत दिल खोलकर स्वागत कर रहा है.
aajtak.in