कर्नाटक कांग्रेस में कलह! दिल्ली में खड़गे ने विधायकों से की मुलाकात, शिवकुमार बोले- मुझे कुछ नहीं पता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के विधायकों से बिना पूर्व सुरक्षा सूचना के मुलाकात की. डीके शिवकुमार ने विधायकों के दिल्ली जाने के बारे में कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. दस विधायकों का दौरा कर्नाटक में पावर-शेयरिंग को लेकर दबाव बढ़ाने के संकेत देता है.

Advertisement
कर्नाटक में पावर-शेयरिंग को लेकर फिर उठापटक (File Photo: India Today) कर्नाटक में पावर-शेयरिंग को लेकर फिर उठापटक (File Photo: India Today)

राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कई विधायकों से अपने आवास पर मुलाकात की. यह मुलाकात विधायकों की इच्छा पर बुलाई गई थी. हालांकि, इस बैठक के बारे में सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को सूचित नहीं किया गया था, जिसके कारण गेट पर कुछ बदलाव हुआ. 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाद में सभी विधायकों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनीं. इस बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विधायकों के दिल्ली दौरे पर अनभिज्ञता जताई.

Advertisement

डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें विधायकों के दिल्ली दौरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता. मेरे पास इतनी जानकारी नहीं है. मैंने किसी से नहीं पूछा है और मैं कुछ नहीं जानता." शिवकुमार ने यह भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह घर से बाहर नहीं निकले हैं.

खड़गे आवास पर सुरक्षा संबंधी बदलाव...

कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उन्हें बुलाया गया. हालांकि, बैठक के संबंध में सुरक्षा कर्मियों को पहले से सूचित नहीं किया गया था. इसी कारण, खड़गे के आवास के गेट पर कुछ बदलाव किए गए. खड़गे ने बाद में सभी विधायकों से मिलकर उनकी बातों को ध्यान से सुना.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस में फिर घमासान? दिल्ली पहुंचे शिवकुमार समर्थक विधायक, CM बदलने की मांग

Advertisement

सीएम पद पर शिवकुमार का रुख

मुख्यमंत्री के इस बयान पर कि वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे, डीके शिवकुमार ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, "बहुत खुश हूं, किसने मना किया. किसी ने सवाल नहीं उठाया. पार्टी ने हमें जिम्मेदारी दी है, हम उसी के मुताबिक काम करेंगे. हम सभी मिलकर काम करेंगे."

कर्नाटक कांग्रेस में सब ठीक नहीं?

कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार कैंप के दस कांग्रेस MLA गुरुवार को दिल्ली पहुंचे, जिससे कर्नाटक में लंबे वक्त से चल रहे पावर-शेयरिंग फॉर्मूले को लागू करने के लिए पार्टी हाईकमान पर दबाव बनाया जा सके. यह नया मंथन ऐसे वक्त में हुआ है, जब सिद्धारमैया सरकार आज अपने 2.5 साल पूरे कर रही है, यह वह मिड-टर्म पॉइंट है, जिसके आसपास लीडरशिप रोटेशन की बात लंबे समय से चल रही है.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement