दिल्ली: मुनक नहर पर बवाना से इंद्रलोक तक बनेगा एलिवेटेड रोड, 18 विधानसभा क्षेत्रों को होगा फायदा

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा के मुताबिक, प्रोजेक्ट में करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें हरियाणा सरकार डिपॉजिट वर्क के तहत काम करेगी. प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार से NOC मांगा है.

Advertisement
मुनक नहर पर बनेगा एलिवेटेड रोड (फाइल फोटो: PTI) मुनक नहर पर बनेगा एलिवेटेड रोड (फाइल फोटो: PTI)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की मुनक नहर पर तीन हजार करोड़ लागत से एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी हो रही है. दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट के डीपीआर यानी डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट को हरी झंडी दे दी है. जल मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मीटिंग में यह अहम फैसला लिया गया.

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज तक के साथ बातचीत में बताया, "इंद्रलोक से बवाना तक करीब 20 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. यह प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के तहत तैयार किया जाएगा और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) आगामी तीन महीनों में तैयार हो जाएगी.

Advertisement

प्रोजेक्ट में आएगा करोड़ों का खर्च

PWD मंत्री प्रवेश वर्मा के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें हरियाणा सरकार ने कहा है कि वे डिपॉजिट वर्क के तहत काम करेंगे, लेकिन इसके लिए दिल्ली सरकार को फंड, बॉउंड्री क्लीनिंग और अन्य ज़िम्मेदारियां लेनी होंगी. यह काम दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा, हरियाणा से सिर्फ एनओसी (NOC) ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: साजिश या लापरवाही... कैसे डूबा बवाना? दिल्लीवालों को राहत देने वाली मुनक नहर बनी आफत

इस एलिवेटेड कॉरिडोर से 18 विधानसभा क्षेत्र, 2 लोकसभा क्षेत्र और 35 वार्ड को कवर करेगा, जिससे बड़ी आबादी को सुगम यातायात सुविधा मिल सकेगी.

डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तीन महीने में आएगी और इस एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब तीन साल का वक्त लगने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार से NOC मांगा है.  प्रोजेक्ट पूरा होने से हर रोज लाखों लोग एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करने के साथ ही, अपराध में कमी आने आने की उम्मीद की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement