समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का अयोध्या रेप केस में कहना है कि जिन पर भी आरोप लगा है, उसका डीएनए टेस्ट होना चाहिए और इंसाफ किया जाना चाहिए. सपा प्रमुख ने कहा कि इस केस में सिर्फ आरोप लगाकर सियासत नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए. हालांकि, बीएसपी चीफ मायावती ने अखिलेश यादव को घेरते हुए पूछा, "सपा सरकार में ऐसे कितने टेस्ट हुए हैं?
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं तो सरकार से अपील है कि फिर अधिकारियों को बख्शा न जाए. समाजवादी पार्टी की तरफ से भी एक एक्स पोस्ट में मांग की गई है कि आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए और उसी हिसाब से सजा तय की जाए.
यह भी पढ़ें: अयोध्या रेप केस: आरोपी सपा नेता मोईद खान की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, भारी फोर्स रही मौजूद, देखें
पीड़िता को 20 लाख की मदद की अपील
सपा ने कहा कि पीड़िता को तत्काल प्रभाव से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जानी चाहिए. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सरकार पीड़िता की मदद करने की बजाय सपा की छवि खराब करने में लगी है.
समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की. उन्होंने मामले में राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि सही से मामले की जांच की जानी चाहिए और देखना चाहिए कि उसमें कितनी सच्चाई है.
मायावती क्या बोलीं?
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, "यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए. जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं?
यह भी पढ़ें: अयोध्या: सपा नेताओं ने अस्पताल जाकर रेप पीड़िता के परिवार को धमकाया, आरोपी की बेकरी पर चला बुलडोजर
मायावती ने कहा, "साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं, अति-दुखद व चिन्तित करने वाली. सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर."
अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "ये शर्मनाक घटना है. एक जघन्य घटना है और उसमे कानूनी तौर पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए. किसी इनोसेंट को ना फसाया जाए और किसी भी दोषी को बक्शा ना जाए. अवशेष प्रसाद ने आरोपी के साथ उनकी फ़ोटो पर कहा की हर राजनीतिक व्यक्ति के साथ जनता तस्वीर खिचाती है और दिल्ली में मेरे साथ 500 लोग रोज़ फ़ोटो खिचाते हैं. पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी पूरी तरह से खड़ी है और हम मांग करते हैं कि DNA टेस्ट भी होना चाहिए और पीड़ित परिवार की सहायता सरकार को करनी चाहिए. ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है. बीजेपी को इसमें राजनीत नही करनी चाहिए"
क्या है पूरा मामला?
अयोध्या में एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईन खान भी शामिल हैं. उन्हें कई बार अयोध्या के सांसद के साथ देखा गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, आरोप लग रहा है कि यह मामला गैंगरेप का है, जिसका वीडियो भी सपा नेता ने बनाया था.
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मोईद खान ने पहले लड़की का रेप किया और फिर घटना को रिकॉर्ड कर लिया. इतना ही नहीं मिली जानकारी में दावा किया गया है कि आरोपी मोईद खान के साथ राजू खान नाम का उनका एक साथी भी साथ है. आरोप के मुताबिक, दोनों ने पीड़िता के साथ ढाई महीने तक सामूहिक बलात्कार करते रहे, मामले का पता तब चला जब वह गर्भवती हो गई.
आरोपियों को फांसी होनी चाहिए- संजय निषाद
निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने कहा, "अखिलेश का पीडीए परिवार झूठा है. अखिलेश जी जवाब दे आज तक आरोपी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला. अखिलेश के घर और पार्टी ऑफिस के बाहर तो धरना देना पड़ा तो देंगे. समाजवादी पार्टी के निषाद सांसद की क्या मजबूरी है, जो अभी तक निषाद बेटी पर हुए अत्याचार पर कुछ क्यों नहीं बोले. निषाद पार्टी सड़क से सदन तक मुद्दे को उठाएगी. संजय निषाद आरोपियों को फ़ासी होनी चाहिए
समर्थ श्रीवास्तव / अंचल श्रीवास्तव / कुमार अभिषेक